Jun 21, 2024

79 साल बाद Deep Space में होगा विस्फोट, जान लें क्यों?

Anurag Gupta

धरती से कितनी दूरी पर होगा विस्फोट

बकौल नासा, धरती से 3000 प्रकाश वर्ष दूर यह खगोलीय घटना होगी।

Credit: iStock

सुदूर अंतरिक्ष में होने वाले धमाके से एक दमदार चमक दिखाई देगी।

Credit: iStock

Deep Space में धमाका

80 साल में एक बार यह घटना घटित होती है, जो मानव जीवन में एक बार ही दिखाई देता है।

Credit: iStock

तारा विस्फोट कहां होगा?

'टी कोरोना बोरियालिस' में एक तारे में विस्फोट होने वाला है। इससे पहले 1946 में धमाका हुआ था।

Credit: iStock

कब होगा विस्फोट?

तारे में विस्फोट की घटना सितंबर माह में कभी भी हो सकती है।

Credit: iStock

क्या नंगी आंखों से देख सकते हैं?

आसमान में एक चमक दिखाई देगी। जिसे नंगी आंखों से देखा जा सकता है।

Credit: iStock

अंतरिक्ष प्रेमियों को लगातार कुछ न कुछ आसमान में दिखता रहता है।

Credit: iStock

इससे पहले आप लोगों ने आसमान में प्लानेट्स की परेड की परेड देखी होगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सावधान! धरती के करीब आ रही 63 फुट की आसमानी आफत