Jan 31, 2025
बृहस्पति के तीसरे सबसे बड़े चंद्रमा आयो (Io) पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।
Credit: NASA/iStock
आयो सौरमंडल का सबसे अधिक ज्वालामुखीय रूप से सक्रिय पिंड है, जिसमें पर 400 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
Credit: NASA/iStock
नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने आयो की तस्वीरें कैप्चर कीं जिसमें दक्षिणी ध्रुव के निकट एक विशाल हॉटस्पॉट दिखाई दिया।
Credit: NASA/iStock
बकौल नासा, इस हॉटस्पॉट के विस्फोट पृथ्वी के सभी बिजली संयंत्रों की तुलना में छह गुना अधिक ऊर्जावान हैं और इसकी चमक 80 ट्रिलियन वाट से भी अधिक मापी गई है।
Credit: NASA/iStock
जूनो अंतरिक्ष यान के डेटा अवलोकन के मुताबिक, यह आयो पर अब तक का सबसे तीव्र ज्वालामुखी विस्फोट है।
Credit: NASA/iStock
नासा का जूनो अंतरिक्ष यान वर्तमान में गैलीलियन चंद्रमाओं में से तीन (गेनीमीड, यूरोपा और आयो) के पास से उड़ान भर रहा है।
Credit: NASA/iStock
हमारी पृथ्वी के चंद्रमा के लगभग बराबर आकार वाला आयो सुदूर अंतरिक्ष में लगभग 62 करोड़ किमी दूर स्थित है।
Credit: NASA/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स