Feb 06, 2025
Credit: NASA
सुनीता विलियम्स ने हाल ही में इतिहास रचते हुए किसी महिला अंतरिक्ष के तौर पर सबसे ज्यादा चहलकदमी करने का रिकॉर्ड बनाया है।
Credit: NASA
दरअसल, सुनीता विलियम्स की एक सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है जिसे नासा ने 'बेस्ट सेल्फी' करार दिया।
Credit: NASA
दरअसल, सुनीता विलियम्स ने प्रशांत महासागर से 423 किमी ऊपर चहलकदमी करते हुए एक सेल्फी ली जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
Credit: NASA
सेल्फी में सुनीता विलियम्स का प्रतिबिंब उनके स्पेससूट हेलमेट में दिखाई दे रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और नीचे प्रशांत महासागर दिख रहा है।
Credit: NASA
सुनीता विलियम्स ने 30 जनवरी को अपने करियर की 9वीं स्पेसवॉक की, जिन्होंने पैगी व्हिटसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Credit: NASA
सुनीता विलियम्स ने बतौर महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर 62 घंटे और 6 मिनट की कुल स्पेसवॉक की है।
Credit: NASA
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स