Aug 7, 2024

तारों को खाता है वैम्पायर तारा? भारतीयों ने सुलझाया रहस्य

Anurag Gupta

शोधकर्ताओं ने वैम्पायर तारे के रहस्यों से पर्दा उठाया है।

दरअसल, वैम्पायर तारे अपने साथी तारों की तुलना में काफी युवा दिखाई देते हैं।

NASA का अंतरिक्ष मिशन खत्म

डरावना है वैम्पायर तारा?

वैम्पायर तारा अपने साथी तारों को खा जाता है या कहें वैम्पायर की तरह उसका खून चूस लेता है।

साथी तारों को खाने की वजह से वैम्पायर तारा फिर से युवा हो जाता है।

किसने की खोज?

इंडियन इस्टीट्यूड ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ताओं ने वैम्पायर तारे से जुड़ी यह शोध की।

कहां स्थित है वैम्पायर तारा?

वैम्पायर तारा, जिसे पिशाच तारा भी कहा जाता है, वह कर्क तारामंडल में स्थित है।

कर्क तारामंडल में स्थित तारा समूह M67 का सदस्य है वैम्पायर तारा।

वैम्पायर तारे की कैसे करें पहचान?

वैम्पायर तारे को ब्लू स्ट्रैगलर तारे (BSS) के रूप में पहचाना जाता है और यह अपने साथी तारों की तुलना में युवा दिखते हैं।

Thanks For Reading!

Next: अब धरती को कौन बचाएगा? NASA का NEOWISE मिशन समाप्त