Jul 26, 2024

आसमान में इस दिन होगी टूटते तारों की बौछार; मिस न करें

Anurag Gupta

जल्द ही आप लोग एक खगोलीय घटना के साक्षी बनने वाले हैं।

Credit: iStock

टूटते तारों की बौछार से रात में भी आसमान रोशन होगा।

Credit: iStock

आने वाले महीनों में कई बार उल्का की बारिश दिखाई देगी।

Credit: iStock

कब होगा Meteor Showers?

29-30 जुलाई की रात को आसमान में टूटते तारों की बौछार दिखाई देगी।

Credit: iStock

कितने उल्का दिखेंगे?

29-30 जुलाई को रात में हर घंटे 15 से 20 उल्का दिखाई देंगे।

Credit: iStock

क्या नग्न आंखों से देख सकेंगे?

जी, हां। टूटरे तारों की बौछार को नग्न आंखों से ही देखा जा सकेगा, क्योंकि टेलीस्कोप के जरिए तेजी से गुजरते हुए उल्का को नहीं देख पाएंगे।

Credit: iStock

मिश किया तो फिर कब देख सकेंगे?

29-30 जुलाई के बाद 11-12 अगस्त को उल्का की बारिश अपने पीक पर होगी।

Credit: iStock

11-12 अगस्त को एक घंटे में 100 उल्का तक दिखाई दे सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: शरीर का कौन सा अंग नहीं झेल सकता ज्यादा गर्मी?