Aug 14, 2024

सूर्य से नौ गुना बड़े तारे को निगल गया 'दैत्य ब्लैक होल'

Anurag Gupta

वैज्ञानिकों को मिला 'ब्रह्मांडीय दैत्य'

वैज्ञानिकों ने लगभग 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर एक सुपरमैसिव ब्लैक होल की खोज की है।

Credit: iStock

तारे को खा गया ब्लैक होल

दैत्य ब्लैक होल ने सूर्य से लगभग नौ गुना बड़े तारे को निगल लिया और उसके बाद डकार भी नहीं मारी।

Credit: iStock

अंतरिक्ष में दिखी डरावनी रोशनी

ब्लैक होल को तारकीय अवशेषों को निगलते हुए देखा गया है।

Credit: iStock

ब्लैक होल का क्या है नाम?

इस सुपरमैसिव ब्लैक होल को वैज्ञानिकों ने AT2023vto नाम दिया है।

Credit: iStock

बेहद चमकीला है ब्लैक होल

वैज्ञानिकों द्वारा अबतक खोजा गया AT2023vto सबसे बड़ा और बेहद चमकीला TDE है।

Credit: iStock

TDE कब होता है?

यह घटना तब होती है जब कोई तारा किसी सुपरमैसिव ब्लैक होल के बेहद नजदीक पहुंचता है।

Credit: iStock

कब हुई यह घटना?

AT2023vto को पहली बार 9 सितंबर को देखा गया था। हालांकि, वैज्ञानिकों ने तब इसे सुपरनोवा विस्फोट माना था, लेकिन बाद में हकीकत समझ में आई।

Credit: iStock

क्या पूरा तारा निगल गया ब्लैक होल?

अमूमन ब्लैक होल पूरे तारे को नहीं निगलता है, बल्कि तारे का कुछ हिस्सा खा जाता है और बाकी का हिस्सा ब्लैक होल के चारों तरफ डिस्क की तरह चमकता हुआ दिखाई देता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मंगल पर जीवन संभव है? छिपा है पानी का महासागर