Aug 8, 2024

आसमान में दिखेगा बृहस्पति-मंगल का दुर्लभ संयोग, मिस न करें

Anurag Gupta

कब दिखेगा नजारा?

14 अगस्त को आसमान में बृहस्पति और मंगल का दुर्लभ नजारा दिखाई देगा।

Credit: iStock

क्या है खास?

दरअसल, बृहस्पति और मंगल दोनों ही ग्रह एक-दूसरे के करीब दिखेंगे।

Credit: iStock

आ रही विशालकाय चट्टान

क्या नंगी आंखों से देख सकेंगे?

आसमान साफ रहने पर रात के अंधेरे में आसानी से देख सकेंगे, लेकिन अगर मौसम खराब रहा तो टेलीस्कोप की मदद ले सकते हैं।

Credit: iStock

एक-दूसरे से कितना दूर होंगे ग्रह

बृहस्पति और मंगल एक-दूसरे से एक तिहाई डिग्री की दूरी पर दिखाई देंगे।

Credit: iStock

देखने का समय?

बेहद दुर्लभ नजारा आप लोगों को 14 अगस्त को 2 बजे से लेकर तड़के रोशनी आने तक दिखाई देगा।

Credit: iStock

क्यों खास है नजारा?

आसमान में ऐसे नजारे कम ही दिखाई देते हैं जब दो या दो से अधिक ग्रह एक दूसरे के करीब दिखाई दें।

Credit: iStock

बेहद चमकीला दिखेगा बृहस्पति

14 अगस्त को मंगल की तुलना में बृहस्पति बेहद चमकीला दिखाई देगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जमीन से क्यों पता नहीं चलता धरती गोल है, क्यों नहीं दिखता कर्व