Sep 10, 2024
ऐसा माना जा रहा है कि प्राचीन ब्रह्मांड के छोटे बिंदु असल में प्राचीनतम आकाशगंगाएं हैं। जिसमें पुराने तारे और संभवत: सुपरमैसिव ब्लैक होल भी हो सकते हैं।
Credit: NASAWebb
वैज्ञानिक नासा के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप) की मदद से सुदूर ब्रह्मांड के झांकने की कोशिश कर रहे हैं। इन लाल बिंदुओं को भी जेम्स वेब से भी खोजा है।
Credit: NASAWebb
ब्रह्मांड लगभग 13.8 बिलियन वर्ष पुराना है, लेकिन जेम्स वेब ने उस वक्त की तस्वीर कैप्चर की है जब ब्रह्मांड 600 से 800 मिलियन वर्ष पुराना था।
Credit: NASAWebb
खगोलविदों ने छोटे लाल बिंदु को देखा, जिन्हें पहले नहीं देखा गया है। इसको लेकर खगोलविद हैरान हैं।
Credit: NASAWebb
खगोलविदों के मुताबिक, लाल बिंदुओं के अंदर करोड़ों साल पुराने तारे मौजूद हैं। साथ ही उन्हीं इलाकों में सुपरमैसिव ब्लैक होल के अवशेष भी मिले हैं।
Credit: NASAWebb
खगोलविदों को लगता है कि लाल बिंदु अरबों तारों वाली सघन आकाशगंगाएं या तो यह सुपरमैसिव ब्लैक हो सकते हैं, जो जिस आकाशगंगाओं में हो उससे भी विशाल हो सकते हैं।
Credit: NASAWebb
बिग बैंग से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई और फिर तेजी के साथ ब्रह्मांड का विस्तार होने लगा, जो अभी भी जारी है और देखते ही देखते आकाशगंगाएं, ब्लैक होल जैसी चीजों को भी देखा गया।
Credit: NASAWebb
Thanks For Reading!
Find out More