Sep 10, 2024

प्राचीन ब्रह्मांड में मिले सैकड़ों 'छोटे लाल बिंदु', क्या है इनके अंदर?

Anurag Gupta

​क्या हैं छोटे बिंदु ?​

ऐसा माना जा रहा है कि प्राचीन ब्रह्मांड के छोटे बिंदु असल में प्राचीनतम आकाशगंगाएं हैं। जिसमें पुराने तारे और संभवत: सुपरमैसिव ब्लैक होल भी हो सकते हैं।

Credit: NASAWebb

​जेम्स वेब की नई खोज​

वैज्ञानिक नासा के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप) की मदद से सुदूर ब्रह्मांड के झांकने की कोशिश कर रहे हैं। इन लाल बिंदुओं को भी जेम्स वेब से भी खोजा है।

Credit: NASAWebb

रेड प्लैनेट का डरावना स्माइली

​जेम्स वेब ने कैप्चर किया नजारा​

ब्रह्मांड लगभग 13.8 बिलियन वर्ष पुराना है, लेकिन जेम्स वेब ने उस वक्त की तस्वीर कैप्चर की है जब ब्रह्मांड 600 से 800 मिलियन वर्ष पुराना था।

Credit: NASAWebb

​खगोलविद हैरान​

खगोलविदों ने छोटे लाल बिंदु को देखा, जिन्हें पहले नहीं देखा गया है। इसको लेकर खगोलविद हैरान हैं।

Credit: NASAWebb

You may also like

कहीं लगातार हो रही शीशे की बारिश, कहीं ब...
क्या 'ब्रह्मांडीय दैत्य' का पहले उदय हुआ...

​लाल बिंदुओं में क्या है?​

खगोलविदों के मुताबिक, लाल बिंदुओं के अंदर करोड़ों साल पुराने तारे मौजूद हैं। साथ ही उन्हीं इलाकों में सुपरमैसिव ब्लैक होल के अवशेष भी मिले हैं।

Credit: NASAWebb

​आखिर क्या हैं ये लाल बिंदु ?​

खगोलविदों को लगता है कि लाल बिंदु अरबों तारों वाली सघन आकाशगंगाएं या तो यह सुपरमैसिव ब्लैक हो सकते हैं, जो जिस आकाशगंगाओं में हो उससे भी विशाल हो सकते हैं।

Credit: NASAWebb

​कैसे बना ब्रह्मांड?​

बिग बैंग से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई और फिर तेजी के साथ ब्रह्मांड का विस्तार होने लगा, जो अभी भी जारी है और देखते ही देखते आकाशगंगाएं, ब्लैक होल जैसी चीजों को भी देखा गया।

Credit: NASAWebb

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं लगातार हो रही शीशे की बारिश, कहीं बह रहा आग का दरिया; ये हैं सबसे खतरनाक ग्रह

ऐसी और स्टोरीज देखें