Jul 9, 2024

आसमान में 'टूटते तारे' का ये राज नहीं जानते होंगे आप

Ravi Vaish

मान्यता है कि टूटता तारा देखने पर जो मनोकामना की जाती है वो पूरी हो जाती है

Credit: canva

कहते हैं कि टूटता तारा देखना बहुत दुर्लभ माना जाता है और इसे सौभाग्यशाली घटना मानते हैं

Credit: canva

आसमान में तारे आकार में बहुत छोटे नजर आते है पर वो आकार में धरती से बहुत बड़े होते

Credit: canva

हम जिसे टूटता हुआ तारा कहते हैं वो असलियत में उल्का होते (meteoroid) हैं

Credit: canva

Falling Star चट्टान या धूल का एक छोटा सा टुकड़ा है जो पृथ्वी के वायुमंडल से टकराता है

Credit: canva

अंतरिक्ष में लाखों उल्कापिंड हैं, घूमते कभी-कभी ये धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं

Credit: canva

उसके बाद ये तेजी से नीचे गिरते हैं घर्षण के कारण इनमें आग लग जाती है जिससे ये चमक उठते हैं

Credit: canva

इस वजह से टूटता हुआ उल्का टूटते हुए तारे जैसा दिखता है ये उपर ही जलकर खत्म हो जाते हैं

Credit: canva

इच्छा पूरी होने की बात करें,तो टूटते हुए तारे/ उल्का में विश पूरी करने की क्षमता नहीं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तुर्किए के आसमान में दिखा जलता हुआ उल्कापिंड! क्या आपने देखा

ऐसी और स्टोरीज देखें