Jul 9, 2024
लेकिन मान लीजिए स्पेस सूट पूरी तरह से खराब हो गया, फट गया, जल गया या कुछ और खराबी आ गई तो इंसान कितनी देर जिंदा रह सकता है।
Credit: canva
स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, इंसान बिना स्पेस सूट के महज 10 से 15 सेंकंड में बेहोश हो जाएंगे।
Credit: canva
अत्यंत कम वायुदाब के कारण आपका रक्त और शरीर के तरल पदार्थ उबलने लगेगा और फिर जम जाएगा।
Credit: canva
उबलते तरल पदार्थों से आपके ऊतक यानी टिश्यू फैल जाएंगे, जिससे दो मिनट में आपकी मौत हो जाएगाी।
Credit: canva
शारीरिक तरल पदार्थों में गैस के बुलबुले का निर्माण बनने की प्रक्रिया को एबुलिज्म के रूप में जाना जाता है।
Credit: canva
गहरे पानी में जाने वाले गोताखोरों में भी एबुलिज्म का खतरा होता है, क्योंकि वे उच्च दबाव वाले पानी के वातावरण से पानी की सतह पर कम दबाव वाले वातावरण में चले जाते हैं।
Credit: canva
स्पेस डॉट कॉम पर पड़ी जानकारी के अनुसार, स्पेस सूट के बिना होने का मतलब है ऑक्सीजन के बिना, और ऐसी स्थिति में आप 10 या 15 सेकंड में बेहोश होकर जल्दी मर जाएंगे।
Credit: canva
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के वरिष्ठ रणनीति अधिकारी Stefaan de Mey के अनुसार, बहुत ही कम समय में आप मर जाएंगे।
Credit: canva
लेकिन अगर आपको शुरुआती सेकंड में बचा लिया जाए, तो त्वचा पर कुछ निशान पड़ सकते हैं, जिनसे कोई खास खतरा नहीं होगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स