स्पेस सूट के बिना अंतरिक्ष में कितनी देर जिंदा रह सकता है मानव

Neelaksh Singh

Jul 9, 2024

बिना स्पेस सूट के अंतरिक्ष में

लेकिन मान लीजिए स्पेस सूट पूरी तर​ह से खराब हो गया, फट गया, जल गया या कुछ और खराबी आ गई तो इंसान कितनी देर जिंदा रह सकता है।

Credit: canva

5 5 5 5 को कैसे लिखें कि 30 हो जाए

10 से 15 सेकंड में हो जाएंगे बेहोश

स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, इंसान बिना स्पेस सूट के महज 10 से 15 सेंकंड में बेहोश हो जाएंगे।

Credit: canva

रेलवे में निकली 18799 पदों की भर्ती

वायुदाब हो जाएगा निम्न

अत्यंत कम वायुदाब के कारण आपका रक्त और शरीर के तरल पदार्थ उबलने लगेगा और फिर जम जाएगा।

Credit: canva

टिश्यू फटने का जोखिम

उबलते तरल पदार्थों से आपके ऊतक यानी टिश्यू फैल जाएंगे, जिससे दो मिनट में आपकी मौत हो जाएगाी।

Credit: canva

क्या है एबुलिज्म

शारीरिक तरल पदार्थों में गैस के बुलबुले का निर्माण बनने की प्रक्रिया को एबुलिज्म के रूप में जाना जाता है।

Credit: canva

गोताखोरों के सामने भी आती है मुश्किल

गहरे पानी में जाने वाले गोताखोरों में भी एबुलिज्म का खतरा होता है, क्योंकि वे उच्च दबाव वाले पानी के वातावरण से पानी की सतह पर कम दबाव वाले वातावरण में चले जाते हैं।

Credit: canva

कुछ सेकंड में बेहोश और फिर मौत

स्पेस डॉट कॉम पर पड़ी जानकारी के अनुसार, स्पेस सूट के बिना होने का मतलब है ऑक्सीजन के बिना, और ऐसी स्थिति में आप 10 या 15 सेकंड में बेहोश होकर जल्दी मर जाएंगे।

Credit: canva

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के वरिष्ठ रणनीति अधिकारी Stefaan de Mey के अनुसार, बहुत ही कम समय में आप मर जाएंगे।

Credit: canva

सिर्फ आधे मिनट में बचाई जा सकती है जान

लेकिन अगर आपको शुरुआती सेकंड में बचा लिया जाए, तो त्वचा पर कुछ निशान पड़ सकते हैं, जिनसे कोई खास खतरा नहीं होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मंगल ग्रह लाल क्यों है, दफन है गहरा राज, आज जान लें

ऐसी और स्टोरीज देखें