Jul 8, 2024
देश और दुनिया में ट्रैवल का सबसे अच्छा, लेकिन महंगा साधन है हवाई जहाज है।
Credit: Istock
बस और ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट बेहद कम समय में यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है।
तो सवाल है कि आखिर हवाई जहाज की उड़ते वक्त स्पीड कितनी होती है?
फाइटर जेट प्लेन, एरोप्लेन, स्पेस शटल में से किसकी स्पीड ज्यादा होती है अगले स्लाइड में देख सकते हैं।
जेट फाइटर प्लेन की बनावट साधारण हवाई जहाज से अलग होती है। इनकी हाईएस्ट स्पीड 1600 किलोमिटर प्रति घंटे की हो सकती है।
भारत में एक हवाई जहाज की स्पीड 600 किलोमिटर प्रति घंटा यानी करीब 167 मिटर प्रति सेकेंड की होती है।
एरोप्लेन की स्पीड अलग-अलग समय में अलग-अलग हो सकती है
स्पेस शटल की सबसे हाईएस्ट स्पाड 27,359 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की मापी गई है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स