Jul 13, 2024

मंगल की सतह पर दिख रही दरार आखिर है क्या? ESA ने जारी की तस्वीर

Anurag Gupta

हैरान करने वाली तस्वीर

यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने मंगल की सतह की एक तस्वीर शेयर की। इसमें दरार जैसा कुछ दिख रहा है।

Credit: -

क्या यह दरार है?

दरार जैसा दिखाई देने वाला निशान अगानिप्पे फोसा कहलाता है। यह 600 किमी लंबी संरचना है।

Credit: -

ज्वालामुखी के किनारे को काट रही दरार

एगनिप्पे फोसा मंगल के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक अर्सिया मॉन्स के निचले हिस्से को काटती है।

Credit: -

कितना ऊंचा है अर्सिया मॉन्स?

अर्सिया मॉन्स का व्यास 435 किमी है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से 9 किमी से भी ज्यादा है।

Credit: -

किसने कैप्चर की तस्वीर?

मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर के हाई रेजोल्यूशन स्टीरियो कैमरा (HRSC) से यह नजारा कैप्चर किया गया है।

Credit: -

तस्वीर में ऊबड़-खाबड़ भूभाग के साथ टीले इत्यादि दिखाई दे रहे हैं।

Credit: -

कब से परिक्रमा कर रहा मार्स एक्सप्रेस

मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर रेड प्लैनेट की साल 2003 से परिक्रमा कर रहा है और लगातार सतह की तस्वीरें कैप्चर कर रहा है।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: भारत सहित ये देश बना रहे अनोखा टेलीस्कोप, गैलेक्सी के खुलेंगे राज