Sep 21, 2024
वैज्ञानिकों की नई खोज इस ओर इशारा करती है कि हमारी घरेलू आकाशगंगा में 100 से अधिक ब्लैक होल्स का एक पूरा झुंड घूम रहा है।
Credit: Meta-AI
तारकीय द्रव्यमान वाले 100 से अधिक ब्लैक होल Palomar 5 नामक एक स्टार क्लस्टर में मौजूद हैं।
Credit: Meta-AI
Palomar 5 लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष में फैला है और यह क्लस्टर पृथ्वी से लगभग 80,000 प्रकाश वर्ष दूर है।
Credit: Meta-AI
वैज्ञानिक इस तरह के स्टार क्लस्टर को प्रारंभिक ब्रह्मांड के 'जीवाश्म' मानते हैं जिनमें लगभग एक से 10 लाख तक पुराने तारे होते हैं।
Credit: Meta-AI
साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मिल्की-वे में लगभग 150 ज्ञात गोलाकार स्टार क्लस्टर मौजूद हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, Palomar 5 में तारों का बेहद विस्तृत और घना बिखराव है। साथ ही एक लंबी ज्वारीय धारा है।
Credit: Meta-AI
वैज्ञानिकों ने Palomar 5 को लेकर विस्तृत अध्ययन किया और उससे संकेत मिला कि अगर Palomar 5 के अंदर तारकीय द्रव्यमान वाले ब्लैक होल का समूह हो तो वह हमें जैसा दिखता है, ऐसा ही हो सकता है।
Credit: Meta-AI
वैज्ञानिकों को लगता है कि क्लस्टर के कुल द्रव्यमान का 20 फीसद से ज्यादा हिस्सा ब्लैक होल से बना है, जो सुपरनोवा विस्फोट से बने थे। ऐसे में एक अरब साल में यह क्लस्टर तबाह हो जाएगा।
Credit: Meta-AI
Thanks For Reading!
Find out More