Sep 17, 2024
लगभग 25 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर भीषण तबाही के चलते जनजीवन तबाह हो गया था। एक नई रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है।
Credit: iStock
ऐसा माना जाता है कि वायुमंडल में फैली कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से अल-नीनो ने भीषण तबाही मचाई होगी।
Credit: iStock
संभवत: ज्वालामुखियों में लगातार हो रहे भारी विस्फोटों की वजह से कार्बन डाइऑक्साइड निकली होगी और पर्मियन काल में अल-नीनो की तबाही देखने को मिली।
Credit: iStock
दरअसल, कार्बन डाइऑक्साइड वायुमंडल में फैल गई जिसकी वजह से जलवायु परिवर्तन घटित हुआ। जिसकी वजह से लगभग 90 फीसद प्रजातियां नष्ट हो गईं।
Credit: iStock
साइबेरियन ट्रैप में होने वाले विस्फोट और कार्बन डाईऑक्साइड के चलते उस वक्त पृथ्वी की जलवायु बेहद गर्म हो गई थी जिसकी वजह से अलनीनो घटनाएं शुरू हुईं।
Credit: iStock
लाइव साइंस की रिपोर्ट की मुताबिक, पृथ्वी की जलवायु बेहद गर्म होने की वजह से प्रजातियां तबाह हो गईं, क्योंकि उन्हें एक निश्चित तापमान में रहने की आदत हो चुकी थी।
Credit: iStock
25 करोड़ साल पहले मची तबाही के दरमियां कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर आज के 419 ppm की तुलना में बहुत ज्यादा था।
Credit: iStock
बकौल रिपोर्ट, अब पर्मियन काल जैसी तबाही तो नहीं मचेगी, लेकिन वायुमंडल में CO2 की बढ़ती हुई मात्रा से कुछ हद तक वैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More