Nov 3, 2024

24 अरब किमी दूर से पृथ्वी पर आया मैसेज, NASA भी हैरान! जानें

Anurag Gupta

कहां से आया संदेश

24 अरब किमी दूर से नासा के वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट ने संदेश भेजा है।

Credit: NASA/co-pilot-AI

कब हुआ था लॉन्च?

वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट 1977 में लॉन्च हुआ था और लॉन्चिंग के 47 साल बाद सुदूर अंतरिक्ष से मैसेज आया है।

Credit: NASA/co-pilot-AI

अंतरिक्ष में कितने स्पेस स्टेशन हैं?

कहां है वॉयजर-1?

वॉयजर-1 स्पेसक्राफ्ट सौरमंडल के बाहर अंतरतारकीय अंतरिक्ष से अहम संदेश धरती पर भेज रहा है। यह सबसे दूर जाने वाले स्पेसक्राफ्ट में से एक है।

Credit: NASA/co-pilot-AI

आप भी पी रहें 49 सिगरेट!

कैसे भेजा गया संदेश?

मैसेज भेजने के लिए एक पुराने रेडियो ट्रांसमीटर का इस्तेमाल किया गया जिसका इस्तेमाल 1981 के बाद से नहीं हुआ था।

Credit: NASA/co-pilot-AI

मैसेज आने में कितना समय लगा?

नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटी में वॉयडर-1 से मैसेज आने में 23 घंटे का समय लगा और इतना ही समय यहां से वहां पर मैसेज पहुंचने में भी लगता है।

Credit: NASA/co-pilot-AI

वॉयजर-1 का उद्देश्य

स्पेसक्राफ्ट को इस उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया था कि सौरमंडल के बाहरी ग्रहों को करीब से देखा जा सकें और उसका विस्तृत अध्ययन किया जाएं।

Credit: NASA/co-pilot-AI

नासा दंग रह गया

नासा ने हाल ही में स्पेसक्राफ्ट को एक कमांड भेजा, लेकिन 18 अक्टूबर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था।

Credit: NASA/co-pilot-AI

धीरे-धीरे बंद हो रही प्रणाली

स्पेसक्राफ्ट की बिजली बचाने के लिए इसके उपकरणों को धीरे-धीरे बंद कर दिया गया और माना जाता है कि संपर्क में रुकावट फॉल्ट प्रोटेक्शन सिस्टम की वजह से हुआ था, जो बिजली के ज्यादा इस्तेमाल होने पर सिस्टम को बंद कर देता है।

Credit: NASA/co-pilot-AI

Thanks For Reading!

Next: वो ग्रह जहां एक साल में बीत जाते हैं पृथ्वी के 84 साल