Dec 3, 2024
अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि जब कभी हमें हिचकी आती है तो साथ वाला शख्स तुरंत ही इस बात को कहने लगता है, अरे यार तुमको कोई याद कर रहा होगा?
Credit: Istock
और हम लोग उनकी बातों को सच मान दिमाग पर जोर डालने लगते हैं कि भला वो है कौन, जो हमें इतना याद कर रहा है।
Credit: Istock
Credit: Istock
हालांकि, हिचकी का किसी की याद से कोई वास्ता नहीं है। साइंस में हिचकी क्यों आती है इसे लेकर तर्क दिया गया है।
Credit: Istock
Credit: Istock
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हमारे डाइजेशन या रेस्पिरेटरी सिस्टम में जब कोई दिक्कत होती है तो हमें हिचकी आनी शुरू हो जाती है।
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
यह आपके डायाफ्राम की बार-बार होने वाली ऐंठन है, जो आपके वोकल कॉर्ड्स के बंद होने से आने वाली 'हिक' साउंड के साथ सुनाई देती है।
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
आपको बता दें कि ऐसा लोग इसलिए कहते थे क्योंकि ऐसा करने के कारण हमारा ध्यान भटकता है और हिचकी रुक जाती है।
Credit: Istock
दरअसल जब आप अपने दिमाग पर जोर डालते हैं तो आपका दिमाग हिचकी के ऊपर से हटकर दूसरी ओर चला जाता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स