हिचकी आने पर कोई सच में याद करता है या इसके पीछे भी है कोई साइंस, जानें क्या है कारण

Shashank Shekhar Mishra

Dec 3, 2024

हिचकी

अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि जब कभी हमें हिचकी आती है तो साथ वाला शख्स तुरंत ही इस बात को कहने लगता है, अरे यार तुमको कोई याद कर रहा होगा?

Credit: Istock

दिमाग पर डालते है जोर

और हम लोग उनकी बातों को सच मान दिमाग पर जोर डालने लगते हैं कि भला वो है कौन, जो हमें इतना याद कर रहा है।

Credit: Istock

क्या सच में ऐसा ही होता है या फिर इसकी कुछ और ही वजह है?

Credit: Istock

साइंस

हालांकि, हिचकी का किसी की याद से कोई वास्ता नहीं है। साइंस में हिचकी क्यों आती है इसे लेकर तर्क दिया गया है।

Credit: Istock

वैज्ञानिकों की मानें तो हिचकी आने का संबंध हमारी सांस से है।

Credit: Istock

हेल्थ एक्सपर्ट

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हमारे डाइजेशन या रेस्पिरेटरी सिस्टम में जब कोई दिक्कत होती है तो हमें हिचकी आनी शुरू हो जाती है।

Credit: Istock

अगर आप बहुत तेजी से खाते हैं या कुछ पीते हैं, तो अचानक हिचकी आ सकती है।

Credit: Istock

अगर आप बहुत तेजी से खाते हैं या कुछ पीते हैं, तो अचानक हिचकी आ सकती है।

Credit: Istock

वोकल कॉर्ड्स

यह आपके डायाफ्राम की बार-बार होने वाली ऐंठन है, जो आपके वोकल कॉर्ड्स के बंद होने से आने वाली 'हिक' साउंड के साथ सुनाई देती है।

Credit: Istock

हिचकी का कारण अज्ञात होता है और इसका कोई स्पष्ट वजह नहीं है।

Credit: Istock

अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा कि हमारे घर के बड़े बुजुर्ग फिर ऐसा क्यों कहते थे।

Credit: Istock

हिचकी

आपको बता दें कि ऐसा लोग इसलिए कहते थे क्योंकि ऐसा करने के कारण हमारा ध्यान भटकता है और हिचकी रुक जाती है।

Credit: Istock

दिमाग

दरअसल जब आप अपने दिमाग पर जोर डालते हैं तो आपका दिमाग हिचकी के ऊपर से हटकर दूसरी ओर चला जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने में बनता है एक रॉकेट, जो कराता है स्पेस स्टेशन की यात्रा

ऐसी और स्टोरीज देखें