Aug 11, 2024

क्या विमान पर गिर सकती है बिजली?

Anurag Gupta

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि क्या विमान पर भी बिजली गिर सकती है।

Credit: iStock

बना रहता है बिजली का खतरा

अक्सर विमान बादलों के बीच सफर करते हैं। ऐसे में बिजली का खतरा बना रहता है। NOAA के मुताबिक, यात्री विमानों पर साल में औसतन एक या दो बार बिजली गिरती है।

Credit: iStock

दुनिया की सबसे गहरी झील

विमान को नहीं होता नुकसान

अगर विमान के ऊपर बिजली गिर भी जाती है तो उसे संभवत: नुकसान नहीं होता है।

Credit: iStock

कैसे बचता है विमान?

बकौल बीबीसी, विमान के ऊपर कुदरती झटकों से बचाने वाली एक परत चढ़ी होती है।

Credit: iStock

बिजली से कैसे बचता है विमान?

विमान पर जब बिजली गिरती है तो वह उसकी ऊपरी परत से होकर गुजर जाती है। विमान को निर्माण के समय ऐसा बनाया जाता है कि उसे बिजली की वजह से नुकसान न हो।

Credit: iStock

आसानी से नहीं मिलता सर्टिफिकेट

विमान को तमाम तरह की जांच से गुजरा जाता है तब जाकर वह आसमान में सुखद यात्रा का अनुभव कराता है।

Credit: iStock

ईंधन भी रहता है सुरक्षित

विमान में मौजूद तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ईंधन का टैंक सुरक्षित परत से लैस होता है।

Credit: iStock

विमान को महसूस होता है झटका

जब विमान में बिजली गिरती है तो उसे हल्का झटका जरूर महसूस होता है, लेकिन यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: लॉन्चिंग के बाद अंतरिक्ष में फट गया चीनी रॉकेट; हो गए 300 टुकड़े