Dec 28, 2024
ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ज्ञात तारा यूवाई स्कूटी है, जिसकी त्रिज्या सूर्य की त्रिज्या से लगभग 1,700 गुना अधिक है।
Credit: iStock
यूं तो ब्रह्मांड में यूवाई स्कूटी से भी बड़े अनेकों तारे मौजूद हो सकते हैं, लेकिन उनकी खोज की जानी अभी बाकी है।
Credit: iStock
यूवाई स्कूटी तारा इतना ज्यादा विशाल है कि उसके भीतर 500 करोड़ सूरज समा सकते हैं।
Credit: iStock
ब्रह्मांड के सबसे बड़े ज्ञात तारे की खोज 1860 में जर्मन खगोलविदों ने की थी, उस समय इसका नाम बीडी -12 5055 रखा गया था।
Credit: iStock
यूवाई स्कूटी तारा आकाशगंगा के केंद्र के पास स्थित है, जो पृथ्वी से लगभग 9,500 प्रकाश वर्ष दूर है।
Credit: iStock
यूवाई स्कूटी अति विशाल तारा है, जो दुर्लभ होते हैं, क्योंकि वह बहुत तीव्र चमकते हैं और तेज गति से चलने वाली तारकीय हवाओं की वजह से अपना अधिकांश द्रव्यमान खो देते हैं।
Credit: iStock
यूवाई स्कूटी एक युवा तारा है जिसकी उम्र संभवत: एक-दो करोड़ वर्ष हो सकती है। सुनने में उम्र बहुत ज्यादा लग सकती है, लेकिन खगोलीय दुनिया में यह आंकड़ा बेहद कम है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More