Dec 29, 2024

स्पेस स्टेशन से कैसी दिखती हैं हमारी पड़ोसी गैलेक्सी? अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया नजारा

Anurag Gupta

कौन-कौन सी गैलेक्सी देखी गईं?

स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्री ने बड़ा मैगेलैनिक बादल और छोटा मैगेलैनिक बादल नामक हमारी पड़ोसी उपग्रह आकाशगंगाओं को देखा।

Credit: astro_Pettit/NASA

उपग्रह आकाशगंगा क्या हैं?

आकाशगंगा की परिक्रमा करने वाली उपग्रह आकाशगंगा होती हैं। हमारी घरेलू मिल्की वे आकाशगंगा की बड़ा मैगेलैनिक बादल और छोटा मैगेलैनिक बादल परिक्रमा करती हैं।

Credit: astro_Pettit/NASA

अंतरिक्ष में दिखा 'मुर्गा'

कहां हैं दोनों आकाशगंगाएं?

पृथ्वी से लगभग 1.6 लाख प्रकाश वर्ष दूर दोराडो और मेन्सा तारामंडलों में बड़ा मैगेलैनिक बादल, जबकि 2 लाख प्रकाश वर्ष दूर टूकाना और हाइड्रस तारामंडलों में छोटा मैगेलैनिक बादल मौजूद हैं।

Credit: astro_Pettit/NASA

किसने शेयर किया अद्भुत नजारा

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने 5 दिसंबर को पड़ोसी आकाशगंगाओं का अद्भुत नजारा साझा किया।

Credit: astro_Pettit/NASA

कौन हैं डॉन पेटिट?

डॉन पेटिट नासा के सबसे बुजुर्ग सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं। जिनकी उम्र 69 साल है, जो सितंबर को कजाकिस्तान से रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान में दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे।

Credit: astro_Pettit/NASA

क्यों खास है तस्वीर?

हमारी आकाशगंगा अकेले अंतरिक्ष में भ्रमण नहीं करती है। मिल्की वे स्थानीय समूह का हिस्सा है जिसमें 50 से अधिक अन्य आकाशगंगाएं शामिल हैं और उन्हीं में से कुछ कम भारी आकाशगंगाएं उपग्रह के तौर पर मिल्की वे की परिक्रमा करती हैं।

Credit: astro_Pettit/NASA

कैसे देखें अद्भुत नजारा?

बड़ा मैगेलैनिक बादल और छोटा मैगेलैनिक बादल को रात के आसमान में महज दक्षिणी गोलार्ध से देखा जा सकता है।

Credit: astro_Pettit/NASA

Thanks For Reading!

Next: ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा, जिसके भीतर समा जाएंगे 500 करोड़ सूरज