Feb 11, 2025
जब भी हम कभी फिटनेस और वेट लॉस के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले तेल-मसाले से दूरी बना लेते हैं।
Credit: canva
लेकिन घर में ज्यादातर खानों में तेल-घी का इस्तेमाल तो होता ही है। ऐसे में आपको जीरो कुकिंग ऑयल की रेसिपी जान लेनी चाहिए।
Credit: canva
जीरो कुकिंग ऑयल रेसिपी यानी बिना तेल-घी के खाना पकाने वाली रेसिपी।
Credit: canva
आइये आपको तेल की एक भी बूंद इस्तेमाल किए बिना सब्जी बनाना सीखाते हैं।
Credit: canva
बिना तेल की सब्जी बनाने के लिए आपको सबसे पहले आंच पर कढ़ाई रखनी है।
Credit: canva
अब कढ़ाई के गर्म होते ही सीधा उसमें जीरा और प्याज डालकर भून लेना है।
Credit: canva
अब इसमें थोड़ा पानी डालकर चलाना है और ऊपर से अपने मसाले जैसे नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर मिलाना है।
Credit: canva
अब थोड़ा और पानी डालकर ऊपर से कटे हुए टमाटर डालें और अच्छे से पकाएं। ग्रेवी तैयार है।
Credit: canva
अब आपको इसमें ड्राई रोस्टेड पनीर के टुकड़े और धनिया डालकर थोड़ी देर पकाना है। आपकी पनीर की सब्जी खाने को तैयार है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स