Mar 5, 2024

उधारी के कपड़े पहनती हैं जीनत अमान, लोन पर लेती हैं बेशकीमती हीरे का हार

Srishti

फैंस की फेवरेट

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक जीनत अमान आज भी फैंस की फेवरेट हैं। जब से जीनत सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं कोई न कोई किस्सा जरूर शेयर करती हैं।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि फलाहार रेसिपी

जीनत का सीक्रेट

हाल ही में जीनत ने एक हैरान करने वाली सीक्रेट बताया है। उनकी बात पढ़कर आप प्रेरित होंगे और समझेंगे जीनत अमान असल जिंदगी में कितनी सिंपल इंसान हैं।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Package

उधार के कपड़े

जीनत अमान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने कपड़े उधार पर लेती हैं। इतना ही नहीं, उनकी जूलरी भी उधारी की होती है।

Credit: instagram

Weight Gain Foods

​ डिजाइनर आउटफिट​

जीनत अमान हर दूसरे मौके पर डिजाइनर आउटफिट में ही नजर आती हैं, लेकिन इस बात से हर कोई हैरान रह गया कि ये कपड़े उनके अपने नहीं होते हैं।

Credit: instagram

लोन पर गहने

जीनत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने जो जूलरी पहनी है वो उन्हें विमल ने लोन पर दी है।

Credit: instagram

भाड़े का शरारा

इतना ही नहीं, उस फोटो में जो ब्लू कलर का शरारा जीनत ने पहना था वो उन्हें मोहिनी छाबड़िया ने दी थी और एक्ट्रेस ये सारे कपड़े ड्राई क्लीन करके उन्हें वापस कर दिए जाएंगे।

Credit: instagram

जीनत की सलाह

जीनत ने इसी तस्वीर के साथ यंग जेनरेशन को भी ये सलाह दी थी कि कपड़ो पर इतना ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Credit: instagram

बैंक बैलेंस

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- मैं नहीं चाहती कि युवा लोग नए कपड़े खरीदने के दबाव में आएं या इतना ज्यादा खर्च कर दें, जितना उनका बैंक बैलेंस भी नहीं। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें सिलेब्रिटीज के जैसे डिजाइनर कपड़े पहनने हैं।

Credit: instagram

हील्स फेंक दी

जीनत के अनुसार आप जो पहन रहे हैं, उसे इंजॉय करें। और मेरे लिए कंफर्ट मायने रखता है। जीनत ने तो अपनी सारी हील्स फेंक दी हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अंबानियों की शादी में खूब इतरातीं हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, घरवालों से ज्यादा होती हैं तैयार

Find out More