​नटखट कान्हा के लिए जन्माष्टमी पर सूट पहन करें श्रृंगार, फीकी पड़ेंगी गोपियां

Sep 3, 2023

अवनि बागरोला

बनारसी सूट

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण का पसंदीदा पीला रंग पहनना शुभ होता है। आप भी इस दिन पलक तिवारी जैसी बनारसी कुर्ती और टाइट फिटिंग की पैन्ट पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गरारा सेट

छापा डिजाइन की ये हॉल्टर नेक फ्रॉक पैर्टन की कुर्ती और गरारा सेट भी बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक देगा।

Credit: Instagram

शरारा सूट

हैवी वर्क वाली पीली शॉर्ट कुर्ती के साथ कियारा ने बहुत ही प्यारा शरारा पेयर अप किया है। जन्माष्टमी पर ये सूट काफी अट्रैक्टिव लगेगा।

Credit: Instagram

वेलवेट सूट

सोनम बाजवा की ये वेलवेट वाली शॉर्ट कुर्ती भी कुछ कम नहीं लग रही है। त्योहार पर आप इसे सिल्वर प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी सूट

बोट नेक की चिकनकारी कुर्ती में आलिया भट्ट कमाल लग रही हैं। गर्ल्स इसे कंट्रास्ट की लेगिंग और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

वी नेक कुर्ती

पेस्टल येलो रंग का जान्हवी का ये वी नेक सूट सिंपल और सुंदर लुक के लिए बेहतरीन है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती सूट

मस्टर्ड येलो रंग का सूट भी जन्माष्टमी पर अच्छा लगेगा। आप हानिया आमिर जैसा सिंपल गोटा पत्ती का सूट ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल कुर्ती

सिंपल कुर्ती और फ्रिल पैटर्न का प्लाजो भी काफी गजब लुक दे रहा है। गर्ल्स पर ये कॉम्बिनेशन बहुत खिलेगा।

Credit: Instagram

फ्रॉक कुर्ती

फ्रॉक पैर्टन की कुर्ती और धोती पेन्ट्स जन्माष्टमी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। आप भी इसे हैवी झुमको के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Dream Girl 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे का हर लुक है लाजवाब, देखें क्लासी स्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें