Feb 12, 2024
बसंत पंचमी पर करिश्मा कपूर जैसा क्रश फैब्रिक का अनारकली सूट और गोटा पत्ती वर्क का दुपट्टा खूब सुंदर लगेगा।
Credit: Instagram
बोट नेक वाला गोल्डन जरी वर्क का फ्रॉक पैटर्न पीला सूट कम हाइट की गर्ल्स पर खूब खिलेगा।
वेलवेट का ये कट स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती और क्लासी शरारा का सेट भी कमाल लग रहा है।
हैवी लुक के लिए सान्या जैसा पर्ल वर्क गाउन सूट भी कुछ कम नहीं लगेगा।
हॉल्टर नेक वाली फ्रॉक कुर्ती गरारा का सेट भी बढ़िया लुक देगा।
सिंपल और सुंदर लुक वाली ये पीली कुर्ती और उसपर सिल्वर वर्क भी बेहतरीन लग रहा है।
करीना जैसी ये 90s लुक वाली कुर्ती और पटियाला सलवार वाला लुक भी कतई कमाल लग रहा है।
लाइनिंग वाली बोट नेक की कुर्ती और लेगिंग पेन्ट्स भी बसंत पंचमी के हिसाब से खूब जमेगी।
फ्लोरल बनारसी सूट भी कम हाइट की लड़कियों पर अच्छा लगेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स