Oct 2, 2023

BY: मेधा चावला

मां की उम्र में भाभी जैसी दिखती है Yeh Rishta की एक्ट्रेस, सुपर ड्रिंक है जवानी का राज

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस लता सभरवाल सुबह एक खास पानी पीती हैं।

Credit: Instagram/iStock

उनकी रियल एज 48 साल है लेकिन वह इस उम्र से बहुत यंग दिखती हैं।

Credit: Instagram/iStock

अपनी इस ब्यूटी और जवानी का राज वह एक खास पानी को मानती हैं। वह सुबह इसे पीती हैं।

Credit: Instagram/iStock

लता हर सुबह एक गिलास नीम के पानी में चुटकी भर हल्दी को घोलकर पीती हैं।

Credit: Instagram/iStock

नीम और हल्दी दोनों ही अच्छे एंटीऑक्सिडेंट हैं जिससे बॉडी सेल्स यंग रहते हैं।

Credit: Instagram/iStock

नीम के सेवन से बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत होती है और इंफेक्शन से बचे रहते हैं।

Credit: Instagram/iStock

नीम और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए गुणकारी हैं और खून साफ करते हैं।

Credit: Instagram/iStock

नीम और हल्दी के पानी को पीने से पाचन तंत्र अच्छा रहता है।

Credit: Instagram/iStock

हड्डियों के लिए भी ये पानी गुणकारी है। गठिया, जोड़ों में दर्द आदि की परेशानी दूर करता है।

Credit: Instagram/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भांजी के हुस्न के आगे फीकी पड़ी बच्चन बहू की अदाएं, सास-ननद भी नहीं हुईं इंप्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें