Nov 22, 2022
यामी गौतम उन सितारों में से हैं जो टीवी से बॉलीवुड की दुनिया में आए हैं।
यामी आईएएस बनना चाहती थीं लेकिन अचानक उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली।
यामी ने लॉ ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन एक्टिंग के लिए उसे बीच में छोड़ दिया। 20 की उम्र में वो एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आ गईं।
साल 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा और फिल्म उल्लास उत्साह से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद वो पंजाबी और तेलेगु फिल्मों में भी नजर आईं।
2012 में यामी ने शूजित सिरकार की फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आईं थीं।
2014 में दो फिल्मों टोटल सियापा और एक्शन जैक्सन में दिखीं। इसके बाद यामी फिल्म बदलापुर में नजर आईं।
उन्होंने काबिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, जुनूनियत, सरकार 3, सनम रे, बत्ती गुल मीटर चालू और बाला जैसी फिल्मों में काम किया।
‘चांद के पार चलो’ से यामी गौतम ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था।
राजकुमार आर्यन, ये प्यार ना होगा कम, मीठर छुरी नं 1, किचन चैंपियन सीजन 1 जैसे टेलीविजन शोज में यामी नजर आ चुकी हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स