By: Kuldeep Raghav

​टीवी से बॉलीवुड में आईं यामी गौतम, तस्वीरों में देखें कैसे बदला अंदाज

Nov 22, 2022

टीवी से बॉलीवुड

यामी गौतम उन सितारों में से हैं जो टीवी से बॉलीवुड की दुनिया में आए हैं।

Credit: Instagram

आईएएस बनना चाहती थीं

यामी आईएएस बनना चाहती थीं लेकिन अचानक उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली।

Credit: Instagram

ऐसे आईं मुंबई

यामी ने लॉ ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन एक्टिंग के लिए उसे बीच में छोड़ दिया। 20 की उम्र में वो एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आ गईं।

Credit: Instagram

कई भाषाओं में किया काम

साल 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा और फिल्म उल्लास उत्साह से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद वो पंजाबी और तेलेगु फिल्मों में भी नजर आईं।

Credit: Instagram

बॉलीवुड डेब्यू

2012 में यामी ने शूजित सिरकार की फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आईं थीं।

Credit: Instagram

यामी की फिल्में

2014 में दो फिल्मों टोटल सियापा और एक्शन जैक्सन में दिखीं। इसके बाद यामी फिल्म बदलापुर में नजर आईं।

Credit: Instagram

फिल्मोग्राफी

उन्होंने काबिल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, जुनूनियत, सरकार 3, सनम रे, बत्ती गुल मीटर चालू और बाला जैसी फिल्मों में काम किया।

Credit: Instagram

टीवी डेब्यू

‘चांद के पार चलो’ से यामी गौतम ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था।

Credit: Instagram

इन शोज में आईं नजर

राजकुमार आर्यन, ये प्‍यार ना होगा कम, मीठर छुरी नं 1, किचन चैंपियन सीजन 1 जैसे टेलीविजन शोज में यामी नजर आ चुकी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन में मलाइका को देती हैं टक्कर, देखें गुम है किसी के प्यार में की शिवानी का बोल्ड लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें