स्टाइलिश चश्मा पहन The Oval में बल्ला घूमा रहें हैं Virat Kohli, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Jun 11, 2023

अवनि बागरोला

किंग कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों लंदन के द ओवल में हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में गजब स्टाइल में नज़र आ रहे हैं।

Credit: TOI-NDTV-Sports

तीखा अंदाज़

WTC फाइनल पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को 444 का टार्गेट दिया गया है। पांचवे दिन पर भारत को विजेता बनने के लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।

Credit: TOI-NDTV-Sports

हिट हो या फ्लॉप!

विराट कोहली ने फील्ड पर 49 रनों के साथ अपनी पारी खत्म की। हालांकि कोहली फील्ड पर हिट हो या फ्लॉप उनका स्टाइल A1 ही रहेगा।

Credit: TOI-NDTV-Sports

विराट का चश्मा

WTC फाइनल के मैच में विराट खास चश्मा लगाकर फील्ड पर उतरे थे। ऐसा उन्होंने 2021 के मैच भी किया था।

Credit: TOI-NDTV-Sports

कीमती चश्मा

स्टाइलिश लुक वाला विराट का ये चश्मा खूब सुर्खियां बटौर रहा है। कयास हैं कि चश्मे की कीमत 150 से लेकर 200 डॉलर के बीच की है।

Credit: TOI-NDTV-Sports

रहाणे की पत्नी का छलका प्यार

ब्रांडेड लुक

इंडियन जर्सी के साथ विराट के कातिल लुक वाला चश्मा गजब ढा रहा है। रूपयो में इसकी कीमत करीब 12 से 16 हज़ार के बीच की हो सकती है।

Credit: TOI-NDTV-Sports

है बहुत खास

अक्सर इस चश्मे को विराट से लेकर रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे क्रिकेटर्स भी इस्तेमाल करते दिखे हैं।

Credit: TOI-NDTV-Sports

क्या है खास

विराट के इस कीमती चश्मे में आंखों का ठंडक पहुंचाने की शक्ती है। जो खेल के वक्त बहुत जरूरी हो सकता है। तो इसको पहनने के लिए आंखें कूल और अच्छी रहती हैं।

Credit: TOI-NDTV-Sports

धूल-मिट्टी

खेलते वक्त खिलाड़ी की आंखों को हर तरह की धूल, मिट्टी, हानिकारक किरणों और कीड़ों से भी बेहतरीन रूप से बचाता है ये गॉगल।

Credit: TOI-NDTV-Sports

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं अनुपमा की पाखी के सूट डिजाइन्स, देखें चिकनकारी कॉटन कुर्तियां

ऐसी और स्टोरीज देखें