Oct 23, 2023

​ये नेल पेंट खरीदने से पहले अंबानी-अडानी भी सोचते हैं चार बार, कीमत जान उड़ जाएंगे तोते​

अवनि बागरोला

लग्जरी लाइफस्टाइल

लग्जरी की जहां बात आती है, वहां लोग महंगे घर, गाड़ियां, घूमने की जगहों पर खर्च करते हैं।

Credit: Instagram

नेल पेंट है लग्जरी

हालांकि लग्जरी में इन दिनों नेल पेंट की भी वैराइटी आई है।

Credit: Instagram

करोड़ों की नेल पॉलिश

लग्जरी की बात करें तो मार्केट में इन दिनों करोड़ों की कीमत वाली नेल पेंट खूब सुर्खियां बटोर रही है। जिसे आज तक दुनिया में सिर्फ 25 लोग ही खरीद पाए हैं।

Credit: Instagram

लग्जरी ब्रांड

लॉस एंजेलिस के लग्जरी चीजें के डिजाइनर एजेचर पोगोसियान की एजेचर नेल पेंट का नाम दुनिया की सबसे महंगी नेल पेंट के रूप में दर्ज है।

Credit: Instagram

इतनी है कीमत

एजेचर नाम की इस नेल पेंट की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है।

Credit: Instagram

खरीद लाएं मर्सिडीज

इतनी कीमत में आप करीब 10 लग्जरी घर तो 3 मर्सिडीज बैंज भी खरीद सकते हैं।

Credit: Instagram

क्यों है इतनी महंगी

दिखने में बेहद मामुली ये नेल पेंट इतनी महंगी इसमें मौजूद हीरो के कारण है।

Credit: Instagram

ब्लैक डायमंड

इस नेल पेंट में 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड हैं जिनकी कीमत 1 करोड़ 63 लाख के आस पास है। वहीं इस नेल पेंट में 14.7 ml रीटजी डिजाइन भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 59 लाख के आस पास है।

Credit: Instagram

इन्होंने खरीदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 लोगों में जिन्होंने ये नेल पेंट खरीदी है, उसमें हॉलीवुड की कैटी पेरी, और रिहाना का नाम भी शामिल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजर को लंबे समय तक रखना चाहते हैं फ्रेश, तो ऐसे करें स्‍टोर

ऐसी और स्टोरीज देखें