Apr 10, 2024
अवनि बागरोलाबेहतरीन डिजाइन वाले चप्पल-जूतों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, सस्ते दिखने वाले ये फुटवियर भी करोड़ों की कीमत में आते हैं।
Credit: X
लाखों नहीं करोड़ों की कीमत वाली ये हील दुनिया में सबसे महंगी है।
Credit: X
बहुत ही ज्यादा खूबसूरत गोल्ड सिल्वर मैटलिक लुक वाली ये हील सुंदरता में बेशक हर चप्पल को मात देती है।
Credit: X
दुनिया की सबसे महंगी चप्पल के रूप में मशहूर इस फुटवियर का नाम 'मूनस्टार शूज' है।
Credit: X
मून स्टार शूज को 2017 में इटली की डिजाइनर एंटोनियो विएट्री ने डिजाइन किया है।
Credit: X
इस हील पर 30 कैरेट के बेहद खूबसूरत और बेशकीमती हीरे जड़े हुए हैं।
Credit: X
इस फुटवियर को शुद्ध सोने से बनाया गया है।
Credit: X
इस बेहद खूबसूरत फुटवियर की कीमत 165 करोड़ है। इसमें 1576 के एक उल्कापिंड का हिस्सा भी इस्तेमाल होने का दावा है।
Credit: X
मून स्टार शूज के बाद पैशन डायमंड शूज दुनिया की दूसरी सबसे महंगी हील फुटवियर है। जिसकी कीमत 141 करोड़ रुपया है।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स