May 22, 2024
गर्मी का सीजन यानी आम का सीजन। इस मौसम की शुरुआत होते ही हर तरफ से आम की खुशबू आने लगती है।
Credit: freepik
लंगड़ा, चौसा, दशहरी, मालदा जैसे कई तरह के आम देशभर के मार्केट में धड़ल्ले से बिकते हैं।
Credit: freepik
आम की इतनी वैरायटी है कि हर कोई अपनी-अपनी पसंद से इन्हें खरीदता है। कोई भी आम इतना महंगा नहीं होता कि कोई खा न सके।
Credit: freepik
लेकिन 3 आम ऐसे भी हैं, जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। इन आम का एक पीस खरीदने में भी आम आदमी या यूं कहें लोअर मिडिल क्लास का दिवाला निकल सकता है।
Credit: freepik
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जापान के मियाजाकी का आता है। ये दुनिया का सबसे महंगा आम है।
Credit: freepik
मियाजाकी आम दिखने में बैंगनी रंग का होता है और खाने में तो माशाअल्लाह इतना मीठा की चीनी फिकी पड़ जाए।
Credit: freepik
लेकिन मियाजाकी आम इतना महंगा है कि उसके एक किलो की कीमत ही 2.70 लाख रुपये है।
Credit: freepik
इसके बाद नाम आता है मध्य प्रदेश के नूरजहां आम का, जिसके एक पीस की कीमत 1200 रुपये तक होती है।
Credit: freepik
इसके अलावा बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिलने वाला कोहितूर आम के एक पीस की कीमत 3000 रुपये से शुरू होती है।
Credit: freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स