Jan 9, 2023
By: प्रशांत श्रीवास्तवदक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत शृंखला में विकुना पाया जाता है। जिससे दुनिया का सबसे महंगा ऊन निकलता है।
इटली की कंपनी लोरो पियाना इसके प्रोडक्ट बेचती है। जहां पर एक मोजे की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू होती है।
1960 में विकुना को दुर्लभ घोषित कर दिया गया। इसके बाद इन्हें पालने, रखने और ऊन निकालने के लिए बहुत सख्त नियम बना दिए गए हैं।
लोरो पियाना ने पेरू में 5,000 एकड़ जमीन पर विकुना के लिए एक अभयारण्य बनाया है। जहां पर उनका पालन पोषण होता है।
इसके कपड़े इतने महंगे हैं कि आम आदमी के लिए खरीदना नामुमकिन है।
इसका ऊन इतनी हल्का और मुलायम होता है कि एक कोट बनाने के लिए 35 विकुना के ऊन की जरूरत पड़ती है।
विकुना का टी-शर्ट भी 4 लाख रुपये में मिलता है। ऐसे में यह बहुत दुर्लभ कपड़ा बन जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स