ये है दुनिया का सबसे महंगा कपड़ा,80000 का मोजा तो 11 लाख की जैकेट

Jan 9, 2023

By: प्रशांत श्रीवास्तव

विकुना जानवर से निकलता है ऊन

दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत शृंखला में विकुना पाया जाता है। जिससे दुनिया का सबसे महंगा ऊन निकलता है।

Credit: pixabay

जैकेट की कीमत 11 लाख

इटली की कंपनी लोरो पियाना इसके प्रोडक्ट बेचती है। जहां पर एक मोजे की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू होती है।

Credit: loro-piana

दुर्लभ प्रजाति है विकुना

1960 में विकुना को दुर्लभ घोषित कर दिया गया। इसके बाद इन्हें पालने, रखने और ऊन निकालने के लिए बहुत सख्त नियम बना दिए गए हैं।

Credit: iStock

एंडीज में बना है अभ्यारण

लोरो पियाना ने पेरू में 5,000 एकड़ जमीन पर विकुना के लिए एक अभयारण्य बनाया है। जहां पर उनका पालन पोषण होता है।

Credit: iStock

स्कॉर्फ भी बेहद महंगा

इसके कपड़े इतने महंगे हैं कि आम आदमी के लिए खरीदना नामुमकिन है।

Credit: loro-piana

एक कोट के लिए 35 विकुना का ऊन

इसका ऊन इतनी हल्का और मुलायम होता है कि एक कोट बनाने के लिए 35 विकुना के ऊन की जरूरत पड़ती है।

Credit: iStock

टी-शर्ट की कीमत 4 लाख

विकुना का टी-शर्ट भी 4 लाख रुपये में मिलता है। ऐसे में यह बहुत दुर्लभ कपड़ा बन जाता है।

Credit: loropiana

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'V' अक्षर से रखें अपने क्यूट बेबी का नाम, ये रही 2023 की लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें