वेडिंग गाउन जलाकर-तस्वीरें कुचल कर महिला ने मनाया तलाक का जश्न, देखें Divorce Photoshoot

कुलदीप राघव

Apr 14, 2023

कौन है ये महिला

लाल गाउन पहने डिवोर्स का जश्न मना रही इस महिला का नाम है लॉरेन ब्रुक। वह अपनी शादी में घुट रही थी और इस वजह से उसने तलाक का फैसला लिया।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

तलाक का मनाया जश्न

तलाक लेकर इस महिला ने जश्न मनाया, वो भी अनोखे अंदाज में। महिला के तलाक जश्न का अनोखा अंदाज वायरल हो रहा है।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

जला दिया वेडिंग गाउन

पहली तस्वीर में उसने हाथ में डिवोर्स्ड का हैंगिंग पकड़ा हुआ था और दूसरी तस्वीर में उसने गाउन को जला दिया। इस तस्वीर में वह गाउन को कुचलते हुए नजर आ रही है।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

वेडिंग फोटोज किए नष्ट

इस तस्वीर में वह अपनी शादी की तस्वीरों को पैर से नष्ट कर रही है। महिला ने बाकायदा इसका फोटोशूट कराया है।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

कराया फोटोशूट

इस महिला ने ना केवल तलाक का जश्न मनाया, बल्कि बाकायदा तलाक का फोटोशूट कराया है।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

ऐसे ली चुटकी

एक तस्वीर में महिला ने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा है, जिस पर लिखा है, 'मैं तुम्हें बेहतरीन की शुभकामनाएं देती लेकिन, बेहतरीन तो तुम्हारे पास था...''

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

स्वाहा हुईं यादें

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महिला ने अपनी शादी से संबंधित सभी चीजों को कैसे आग के हवाले कर दिया।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

जश्न मनाया जा रहा

बता दें कि तलाक का जश्न मनाने की परंपरा अब तेज होती जा रही है। विदेशों के बाद अब भारत में भी लोग रिश्ता खत्म करने की खुशी जताते हैं।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

आम हो रहा चलन

कुछ समय पहले गोवा में तलाक ले चुके लोगों ने एक पार्टी का आयोजन किया था। भारत में भी अब ये चलन आम हो चला है।

Credit: Pubity/felicia_bowman_photography

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समर सीजन के लिए बेस्ट हैं शिवांगी जोशी के Saree Looks, आप भी कर सकती हैं ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें