मुसलमान ऊंचा पायजामा क्यों पहनते हैं? नहीं जानते ज्यादातर लोग

Ritu raj

Aug 26, 2024

औरत और मर्द का लिबास

इस्लाम धर्म में औरत और मर्द के लिबास को लेकर कई नियम कानून बनाए गए हैं।

Credit: iStock

How To Look Slim in Jeans

नियम कानून

जिस तरह औरतों का बदन पूरी तरह ढके होने की बात कही गई है, उसी तरह मर्द का जिस्म नाभि से लेकर घुटने तक ढकने की बात कही गई है। लेकिन उनके पैर के टखने हमेशा दिखने चाहिए।

Credit: iStock

ऊंचा पायजामा

आपने अक्सर मुसलमानों को ऊंचा पायजामा पहनते देखा होगा। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं।

Credit: iStock

ये है कारण

दरअसल ऊंचा पजामा पहनने का एक कारण ये भी है कि टखने से बड़े पजामे के गंदे होने का डर बना रहता है। गंदे पजामे में नमाज पढ़ना इस्लाम धर्म के खिलाफ है।

Credit: iStock

कोई रीति रिवाज नहीं

इस्लाम धर्म में ऊंचा पजामा पहनने का न कोई फर्ज है और न ही कोई रीति रिवाज।

Credit: iStock

ऊंचा पजामा नहीं पहनना चाहिए

लेकिन पैगंबर मोहम्मद के जीवन काल को देखें तो मालूम होता है कि ऊंचा पजामा नहीं पहनना चाहिए।

Credit: iStock

इस्लामिक शिक्षाएं

ढीले ढाले कपड़ों को प्राथमिकता देने का एक बड़ा कारण इस्लामिक शिक्षाएं हैं।

Credit: iStock

मुस्लिम पुरुषों की पोशाक

मुस्लिम पुरुषों को सिर से लेकर घुटने तक छिपाकर रखना चाहिए।

Credit: iStock

मुस्लिम महिलाओं की पोशाक

वहीं महिलाओं को गर्दन से लेकर टखने तक जिस्म को ढक कर रखने के लिए कहा जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगलों के डर से हमेशा के लिए बदल गया राजस्थानी महिलाओं का लिबास

ऐसी और स्टोरीज देखें