Ritu raj
Aug 26, 2024
इस्लाम धर्म में औरत और मर्द के लिबास को लेकर कई नियम कानून बनाए गए हैं।
Credit: iStock
जिस तरह औरतों का बदन पूरी तरह ढके होने की बात कही गई है, उसी तरह मर्द का जिस्म नाभि से लेकर घुटने तक ढकने की बात कही गई है। लेकिन उनके पैर के टखने हमेशा दिखने चाहिए।
Credit: iStock
आपने अक्सर मुसलमानों को ऊंचा पायजामा पहनते देखा होगा। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं।
Credit: iStock
दरअसल ऊंचा पजामा पहनने का एक कारण ये भी है कि टखने से बड़े पजामे के गंदे होने का डर बना रहता है। गंदे पजामे में नमाज पढ़ना इस्लाम धर्म के खिलाफ है।
Credit: iStock
इस्लाम धर्म में ऊंचा पजामा पहनने का न कोई फर्ज है और न ही कोई रीति रिवाज।
Credit: iStock
लेकिन पैगंबर मोहम्मद के जीवन काल को देखें तो मालूम होता है कि ऊंचा पजामा नहीं पहनना चाहिए।
Credit: iStock
ढीले ढाले कपड़ों को प्राथमिकता देने का एक बड़ा कारण इस्लामिक शिक्षाएं हैं।
Credit: iStock
मुस्लिम पुरुषों को सिर से लेकर घुटने तक छिपाकर रखना चाहिए।
Credit: iStock
वहीं महिलाओं को गर्दन से लेकर टखने तक जिस्म को ढक कर रखने के लिए कहा जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स