Apr 19, 2023

ये है देश का सबसे हैपी स्टेट, छोटा मगर बहुत खुश

मेधा चावला

देश का हैपी स्टेट

गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने हाल ही में नॉर्थ ईस्ट की इस स्टेट को देश का सबसे खुश राज्य घोषित किया है।

iStock

मिजोरम के लोग हैं खुश

प्रोफेसर राजेश की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे खुश लोग मिजोरम के हैं। बता दें कि साक्षरता दर के मामले में भी मिजोरम दूसरे नंबर पर आता है।

iStock

क्यों हैं यहां हैपीनेस

सवाल ये है कि इस छोटे से राज्य के पास आखिर ऐसा क्या है जो यहां के लोग इतने खुश हैं।

iStock

6 आधार पर जवाब

स्टडी में इसका जवाब 6 पैरामीटर्स के आधार पर दिया गया है जिसमें रोजगार, सामाजिक मुद्दे, धार्मिक मुद्दे, खुशी पर कोविड का असर, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आदि पैरामीटर शामिल रहे।

iStock

युवा हैं खुश

मिजोरम का सामाजिक ताना बाना ऐसा है कि इससे युवाओं पर बोझ नहीं पड़ता और वे खुद को तनाव रहित महसूस करते हैं। वे 16 से 17 साल की उम्र में अपने पैरों पर खड़े होने लगते हैं।

iStock

भेदभाव नहीं

मिजोरम के समाज में जात पात का ज्यादा भेदभाव नहीं है। वहीं जॉब में लड़के - लड़की में भेदभाव नहीं किया जाता है।

iStock

टूटे परिवार फिर भी खुश

मिजोरम में तलाक के मामले ज्यादा हैं। लेकिन कई लोगों के एक जैसी स्थिति में होने, मांओं के काम करने और कम उम्र में आर्थिक आत्मनिर्भरता पाने की वजह से लोग ज्यादा परेशान नहीं होते।

iStock

पढ़ाई का तनाव कम

ये भी देखने में आया है कि मिजोरम में पेरेंट्स बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा बोझ नहीं डालते हैं।

iStock

पेरेंट टीचर बॉन्ड

यह भी देखने में आया है कि मिजोरम में बच्चों के यही तरीके से बढ़ने के लिए पेरेंट्स व टीचर संपर्क में रहते हैं और मुमकिन तरीके से उनको सपोर्ट करते हैं।

iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम हाइट वाली गर्ल्स Eid पर ट्राई करें लेटेस्ट सलवार-कुर्ती लुक, चांद रात पर आएगा कातिल नूर

ऐसी और स्टोरीज देखें