Nov 16, 2022
अच्छी नींद यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
Credit: iStock
नींद शरीर की मेटाबोलिक और हार्मोनल प्रक्रियाओं को विनियमित करने के लिए जरूरी है। यह मस्तिष्क में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
Credit: iStock
नींद खास इम्यून कोशिकाओं को संक्रमण से लड़ने में अधिक कुशलता से काम करने के लिए सक्षम करके हमारी इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है।
Credit: iStock
यह हमें इमोशनल घावों को ठीक करने में भी मदद कर सकता है।
Credit: iStock
नींद की स्थिति के दौरान आमतौर पर नींद का चक्र करीब 90 मिनट होती है, तनाव से संबंधित, चिंता-ट्रिगर करने वाले रासायनिक नॉरएड्रेनालाईन की सांद्रता मस्तिष्क के भीतर बंद हो जाती है।
Credit: iStock
मस्तिष्क की भावना और स्मृति से संबंधित संरचनाएं फिर से एक्टिव हो जाती हैं, जिससे हमें परेशान करने वाली यादों या अनुभवों को संसाधित करने में मदद मिलती है।
Credit: iStock
नींद हमारे शरीर और दिमाग को पिछले दिन के प्रयासों और तनाव से रिचार्ज करने, मरम्मत करने और यहां तक कि डिटॉक्सिफाई करने का हमारा प्राकृतिक तरीका है, जो हमें तैयार करता है।
Credit: iStock
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अधिक नींद, साथ ही इसकी कमी 45 से अधिक आयु के लोगों को कोरोनरी हृदय रोग, टाइप 2 डायबिटीज, चिंता और मोटापे समेत पुरानी बीमारियों का खतरा रहता है।
Credit: iStock
एक्सपर्ट्स की राय है कि वयस्कों के लिए 7 से 9 घंटे, किशोरों के लिए 8 से 10 घंटे और नवजात शिशुओं के लिए 14-17 घंटे की नींद जरूरी है। तनाव या बीमारी के समय आपको सामान्य से अधिक नींद की जरूरत पड़ सकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More