Oct 20, 2022
हर मिनट 30 से 50 साल की उम्र के बीच के चार भारतीयों को जानलेवा दिल का दौरा आता है। दक्षिण एशियाई लोगों (बाकी के मुकाबले) में दिल की बीमारी का जोखिम चार गुणा अधिक रहता है।
Credit: iStock
उनमें कम उम्र में दिल का दौरे की आशंका उत्त रक्तचाप, खराब कलेस्ट्रॉल और टाइप 2 डायबिटीज आदि के चलते रहती है। इससे दिल पर अधिक दवाब पड़ता है।
Credit: iStock
खाने की खराब आदत भी दिल के दौरे को न्यौता देती है। फिर चाहे नमकीन हो या और मीठा खाना...ये सब बहुत नुकसान करता है।
Credit: iStock
पर्याप्त नींद न लेने और वर्जिश न करने, मोटापा बढ़ने और अतिरिक्त तनाव लेने से भी यह समस्या आफत की तरह आ धमकती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More