Apr 17, 2025
स्टीवन पॉल जॉब्स एक अमेरिकी व्यवसायी, आविष्कारक और निवेशक थे, जिन्हें प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की सह-स्थापना के लिए जाना जाता है।
Credit: X
Apple सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट वॉच भी बनाता है।
इन दिनों स्मार्ट वॉच का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है। ये एक फैशन एक्सेसरी जो लुक को इन्हैंस करने का काम करता है।
लेकिन आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि एप्पल घड़ी बनाने वाले स्टीव जॉब्स खुद Watch नहीं पहनते थे।
ऐसे में ये सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर एप्पल घड़ी बनाने वाले स्टीव जॉब्स घड़ी क्यों नहीं पहनते थे। चलिए जानते हैं क्या थी वजह।
घड़ी न पहनने को लेकर जब एक बार स्टीव जॉब्स की बेटी ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया था।
उन्होंने कहा था कि मैं समय से बंधना नहीं चाहता इसलिए घड़ी नहीं पहनता।
स्टीव जॉब्स ने कहा कि घड़ी पहनने से बीतने वाले सेकंडों, मिनटों और ��ंटों की याद दिलाता रहता है। इसलिए वो घड़ी नहीं पहनते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स