Apr 17, 2025

Apple घड़ी बनाने वाले खुद क्यों नहीं पहनते थे Watch, जवाब जान रह जाएंगे हैरान

Ritu raj

​स्टीवन पॉल जॉब्स​

स्टीवन पॉल जॉब्स एक अमेरिकी व्यवसायी, आविष्कारक और निवेशक थे, जिन्हें प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की सह-स्थापना के लिए जाना जाता है।

Credit: X

​स्मार्टवॉच भी बनाती है कंपनी​

Apple सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट वॉच भी बनाता है।

Credit: X

​फैशन एक्सेसरी​

इन दिनों स्मार्ट वॉच का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है। ये एक फैशन एक्सेसरी जो लुक को इन्हैंस करने का काम करता है।

Credit: X

​स्टीव जॉब्स खुद Watch नहीं पहनते थे​

लेकिन आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि एप्पल घड़ी बनाने वाले स्टीव जॉब्स खुद Watch नहीं पहनते थे।

Credit: X

You may also like

​सस्ती चाय को भी ऐसे पीती हैं कपूरों की ...
यूं ही नहीं बरसता है धन, हर हाल में अमीर...

​क्यों नहीं पहनते घड़ी​

ऐसे में ये सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर एप्पल घड़ी बनाने वाले स्टीव जॉब्स घड़ी क्यों नहीं पहनते थे। चलिए जानते हैं क्या थी वजह।

Credit: X

​चौंकाने वाला दिया जवाब ​

घड़ी न पहनने को लेकर जब एक बार स्टीव जॉब्स की बेटी ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया था।

Credit: X

​ये है वजह​

उन्होंने कहा था कि मैं समय से बंधना नहीं चाहता इसलिए घड़ी नहीं पहनता।

Credit: X

​समय से नहीं बंधना चाहते​

स्टीव जॉब्स ने कहा कि घड़ी पहनने से बीतने वाले सेकंडों, मिनटों और ��ंटों की याद दिलाता रहता है। इसलिए वो घड़ी नहीं पहनते हैं।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सस्ती चाय को भी ऐसे पीती हैं कपूरों की बेटी करीना कपूर, नाश्ते में खाती हैं ऐसी चीजें​

ऐसी और स्टोरीज देखें