Jun 30, 2024

कौन था वो सुल्तान जो कहलाया तीस मार खां, इस कारण कहावत बन गया नाम

Suneet Singh

भारत में बहादुर लोगों को तीस मार खां भी कहा जाता है। यह कहावत काफी पुरानी है।

Credit: Social-Media

तीस मार खां नाम से जुड़ी तमाम किवदंतियां हैं और अलग-अलग दावे हैं।

Credit: Social-Media

वैसे सबसे पुष्ट दावा हैदराबाद के छठवें निजाम मीर महबूब अली खान से जुड़ा है।

Credit: Social-Media

मीर महबूब अली खान 1869 से 1911 तक हैदराबाद के निजाम रहे।

Credit: Social-Media

महबूब अली खान शिकार के बहुत शौकीन थे। वह अच्छे शिकारी भी थे।

Credit: Social-Media

निजाम रहते हुए महबूब अली खान ने 30 बाघों का शिकार किया था जो कि उन दिनों आसान ना था।

Credit: Social-Media

नवाब साहब की बहादुरी के कारण ही उनको लोग तीस मार खां भी कहने लगे थे।

Credit: Social-Media

महबूब अली ना सिर्फ शिकार में बल्कि साहित्य के भी काफी जानकार थे।

Credit: Social-Media

अरबी, फारसी और उर्दू साहित्य पर नवाब साहब की गहरी पकड़ थी।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: सावन पर शायरी: अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई, मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई

Find out More