Oct 26, 2022

ऋषि सुनक की पत्नी क्वीन एलिजाबेथ से भी हैं अमीर

Medha Chawla

नारायण मूर्ति की हैं बेटी

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति UK की फर्स्ट लेडी भी हैं। वह कर्नाटक में जन्मी थीं और इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

Credit: Twitter

क्या है अक्षता की क्वालिफिकेशन?

फ्रेंच, इकनॉमिक्स, क्लोथ मैन्युफैक्चरिंग और एमबीए की पढ़ाई करने वाली अक्षता पेशे से डिजाइनर और इन्वेस्टर हैं।

Credit: Twitter

यहां करीब 700$ मिलियन का है स्टेक

अक्षता का इन्फोसिस में करीब 700 डॉलर मिलियन का स्टेक है, जो उन्हें दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से अमीर बनाता है।

Credit: Twitter

दिवंगत महारानी से लगभग हैं डबल अमीर!

महारानी की अनुमानित निजी संपत्ति का आकलन 460 मिलियन डॉलर (2021 संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार) के आसपास किया गया था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: खांसी-जुकाम में भूलकर भी न खाएं ये चीजें