नीता अंबानी का मेकअप कौन करता है, इतनी है एक बार की फीस

मेधा चावला

May 1, 2023

नीता अंबानी के लुक्स

नीता अंबानी अक्सर बहुत सुंदर और प्यारे लुक्स में नजर आती हैं। उनका मेकअप ट्रेंडी और बहुत ग्रेसफुल होती है।

Credit: Instagram

कौन करता है मेकअप

क्या आप जानते हैं कि उनका मेकअप मैन कौन है और नीता के एक बार के मेकअप का क्या चार्ज हो सकता है।

Credit: Instagram

मिकी है नाम

नीता अंबानी के मेकअपमैन हैं मिकी कॉन्ट्रैक्टर जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच भी पॉपुलर नाम हैं।

Credit: Instagram

शेयर की फोटोज

मिकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीता और कई एक्ट्रेसेज की फोटोज शेयर की हैं जिनसे उनकी मेकअप स्किल्स का पता लगता है।

Credit: Instagram

कितनी है सैलरी

मिकी कॉन्ट्रैक्टर मेकअप इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और अनुमान लगाया जाता है कि उनसे मेकअप कराने में मोटी रकम खर्चनी होती है।

Credit: Instagram

मिकी की फीस

इंडस्ट्री आंकड़ों के मुताबिक, मौके के हिसाब से मिकी कॉन्ट्रैक्टर एक बार का मेकअप करने के लिए 75 हजार से एक लाख रुपये के बीच चार्ज करते हैं।

Credit: Instagram

आलिया भी हैं फैन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का मेकअप भी मिकी ने कई बार किया है। आलिया भी मिकी के काम को बहुत मानती हैं।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या का लुक

ऐश्वर्या राय का मेकअप भी मिकी ने कई इवेंट्स के लिए किया है।

Credit: Instagram

करीना-रानी के फेवरेट

करीना और रानी मेकअप के अलावा मिकी ने कई मूवीज में भी सेलेब्स को ट्रेंडी लुक दिए हैं। इसमें कभी खुशी कभी गम भी शामिल है।

Credit: Instagram

who is nita ambani makeup man mickey contractor check his salary for one time