Mar 23, 2023
BY: Aditya Singhकानपुर के एक बाबा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।
Credit: Istock
इनका दावा है कि यदि वो फूंक दें तो लंबाई बढ़ जाती है और मंत्र मार दें तो ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारी ठीक हो जाती है।
Credit: Istock
ये कोई और नहीं बल्कि करौली शंकर बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया हैं।
Credit: Istock
बता दें मडिकल साइंस को अफवाह बताते हुए ये बाबा मंत्र से बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज का दावा करते हैं।
Credit: Istock
करौली शंकर के नाम से ठगी करने वाले संतोष सिंह भदौरिया की कहानी काफी लंबी है।
Credit: Istock
इन्होंने पहले आयुर्वेद में अपना हांथ आजमाया और राजनीति में भी दिलचस्पी दिखाई।
Credit: Istock
इसके बाद शनि मंदिर का निर्माण करवाया और यहां बैठने लगे।
Credit: Istock
बता दें करौली शंकर के आश्रम में रोजाना हजारों लोग बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
Credit: Istock
हाल ही में करौली सरकार पर नोएडा के एक डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाया है। डॉक्टर का आरोप है कि, उनके इस दावे पर सवाल उठाने पर उनके बाउंसरों ने मारपीट की।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स