Mar 23, 2023

BY: Aditya Singh

कौन हैं करौली शंकर बाबा, फूंक दें तो बढ़ जाती है लंबाई, जानें कितनी सच्चाई

कानपुर के बाबा चर्चा में

कानपुर के एक बाबा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Credit: Istock

फूंक दें तो बढ़ जाती है लंबाई

इनका दावा है कि यदि वो फूंक दें तो लंबाई बढ़ जाती है और मंत्र मार दें तो ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारी ठीक हो जाती है।

Credit: Istock

कौन हैं ये बाबा

ये कोई और नहीं बल्कि करौली शंकर बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया हैं।

Credit: Istock

​मंत्र से से बीमारी के इलाज का दावा

बता दें मडिकल साइंस को अफवाह बताते हुए ये बाबा मंत्र से बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज का दावा करते हैं।

Credit: Istock

काफी लंबी है बाबा की कहानी

करौली शंकर के नाम से ठगी करने वाले संतोष सिंह भदौरिया की कहानी काफी लंबी है।

Credit: Istock

पहले आयुर्वेद में आजमाया था हांथ

इन्होंने पहले आयुर्वेद में अपना हांथ आजमाया और राजनीति में भी दिलचस्पी दिखाई।

Credit: Istock

शनिदेव मंदिर का करवाया था निर्माण

इसके बाद शनि मंदिर का निर्माण करवाया और यहां बैठने लगे।

Credit: Istock

बाबा के आशीर्वाद के लिए लगती है भीड़

बता दें करौली शंकर के आश्रम में रोजाना हजारों लोग बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।

Credit: Istock

नोएडा के एक डॉक्टर ने दर्ज करवाई शिकायत

हाल ही में करौली सरकार पर नोएडा के एक डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाया है। डॉक्टर का आरोप है कि, उनके इस दावे पर सवाल उठाने पर उनके बाउंसरों ने मारपीट की।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kangana Ranaut: बेहद खूबसूरत है कंगना रनौत का साड़ी स्टाइल, अट्रैक्टिव लुक के लिए करें ट्राय

ऐसी और स्टोरीज देखें