कभी टीना डाबी से करते थे प्यार, अब मेहरीन पर लुटाते हैं जान, कौन हैं IAS अतहर आमिर खान

कुलदीप राघव

Jul 7, 2023

टीना के प्यार में पागल थे अतहर

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान कभी IAS टीना डाबी के प्यार में पागल थे।

Credit: Instagram

टीना की बहन ने रचाई शादी

शादी और फिर तलाक

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान ने 2018 में टीना डाबी से शादी की थी लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

Credit: Instagram

सेम बैच के आईएएस

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान ने 2018 में टीना डाबी से शादी की थी लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

Credit: Instagram

मेहरीन काजी की एंट्री

टीना डाबी से अलग होने के बाद अतहर आमिर की लाइफ में बेहद खूबसूरत डॉक्टर मेहरीन काजी की एंट्री हुई।

Credit: Instagram

काफी समय तक किया डेट

अतहर आमिर खान ने काफी समय तक श्रीनगर की रहने वालीं डॉ. मेहरीन काजी को डेट किया।

Credit: Instagram

श्रीनगर की हैं मेहरीन

इसके बाद अतहर और मेहरीन एक दूजे के हो गए। डॉ. मेहरीन काजी, IAS अधिकारी अतहर आमिर खान के पैतृक आवास से ही ताल्लुक रखती हैं। वह श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

पेशे से हैं डॉक्टर

मेहरीन पेशे से एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं और दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं।

Credit: Instagram

विदेश से ली एजुकेशन

मेहरीन ने यूके और जर्मनी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मेहरीन

डॉ. मेहरीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन पति अतहर के साथ दिलकश तस्वीरें साझा करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: F अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें