शादियों में सबसे अधिक कौन सी मिठाई खाते हैं नेपाल के लोग, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी

Suneet Singh

Dec 15, 2024

​नेपाल​

नेपाल भारत के पड़ोस में बसा एक छोटा और खूबसूरत सा देश है। नेपाल और भारत के संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं।

Credit: facebook

​नेपाल और भारत​

नेपाल और भारत के बीच सदियों से रोटी और बेटी का नाता है। सरहद के दोनों पार से लोग एक दूसरे से शादी ब्याह करते रहे हैं।

Credit: facebook

​समानता​

दोनों देशों की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना काफी हद तक एक दूसरे से मेल खाती है।

Credit: facebook

​नेपाल का खानपान​

नेपाल का खानपान भी भारत से काफी हद तक मिलजा जुलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं नेपाल की शादियों में सबसे ज्यादा कौन सी मिठाई बनती है।

Credit: facebook

You may also like

घर से अपना शुद्ध शाकाहारी डब्बा साथ लेकर...
नाश्तें में क्या खातीं हैं प्रियंका चोपड...

​योमरी​

नेपाल के लोगों की सबसे पसंदीदा और पारंपरिक मिठाई का नाम है योमरी। वहां शादी बिना योमरी के अधूरी मानी जाती है।

Credit: facebook

​बरसातों की मिठाई​

यूं तो यह मिठाई हर मौसम में मिल जाती है, लेकिन बरसात के मौसम में नेपाल के लोग यह मिठाई खूब खाते हैं।

Credit: facebook

​समोसे जैसी मिठाई​

योमरी देखने में बड़े समोसे जैसा होता है। यह खासकर चावल के आटे से बनती है।

Credit: facebook

​योमरी का मसाला​

योमरी को मीठा मसाला भरकर बनाया जाता है जो खोया, तिल और गुड़ को मिलाकर बनता है।

Credit: facebook

​योमरी की वैरायटी​

नेपाल में कई जगह योमरी में सूजी, चावल आटे, गुड़ और नारियल भी भरे जाते हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर से अपना शुद्ध शाकाहारी डब्बा साथ लेकर जाने वाली सुधा मूर्ति के दामाद खाते हैं ऐसा खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें