Ritu raj
Aug 27, 2024
कार से चूहों को भगाने के लिए आप नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें कार के बूट स्पेस में डाल सकते हैं।
Credit: iStock
अनडाइल्यूटेड फिनाइल छिड़कने से भी चूहों से छुटकारा मिल सकता है।
Credit: iStock
टोबैको की गंध से चूहे दूर भागते हैं। ऐसे में तम्बाकू के पत्तों का पूरा गुच्छा कार के इंजन के पास रख सकते हैं।
Credit: iStock
पिपरमिंट ऑयल की गंध भी चूहों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप अपनी कार में पिपरमिंट ऑयल भी छिड़क सकते हैं।
Credit: iStock
चूहों को प्याज की दुर्गंध बुरी लगती है, जिससे वो इनसे दूर भागते हैं।
Credit: iStock
चूहों को भगाने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लहसुन को काटकर उनके अड्डों के आस-पास रखें।
Credit: iStock
कार से चूहों को भगाने के लिए आप काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चूहों के ठिकानों के पास काली मिर्च छिड़के। इससे वो जल्दी भाग जाएंगे।
Credit: iStock
चूहों को भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में बराबर मात्रा में कॉर्नमील, चीनी और चॉकलेट पाउडर मिलाकर एक गोली बना लें और चूहे के अड्डों के पास रखें।
Credit: iStock
चूहों को फिटकरी बिल्कुल पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर कार में स्प्रे कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स