Sep 29, 2024
अफगानिस्तान भारत का मित्र राष्ट्र है। कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो अफगानिस्तान से भारत के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स दुनिया भर तक पहुंचते हैं। यहां के काबुली चनों का स्वाद तो हर भारतीय को पसंद है।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
अफगानिस्तान में खूब जड़ी बूटियां भी पाई जाती हैं। अफगानी भी इन जड़ी बूटियों का भरपूर प्रयोग करते हैं।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
अफगानिस्तान के लोग मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए खास तरह की नुस्खा अपनाते हैं। यह प्राचीन अफगानी नुस्खा खुज्गानी तेल है।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह नुस्खा विशेष रूप से मर्दों के लिए है। दावा किया जाता है कि इससे घोड़ों वाली ताकत मिलती है।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
एक पैन में तिल का तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए, उसमें बबूल की छाल डालें और उसे धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक उबालें।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
इसके बाद अश्वगंधा पाउडर और शहद मिलाएं। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक साफ बोतल में भरकर रखें।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
यह तेल शरीर की मर्दाना ताकत को बढ़ाने में मदद करता है। अश्वगंधा की मौजूदगी वजन बढ़ाने में भी सहायक होती है। शहद के गुण मूत्रमार्ग के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकते हैं।
Credit: Afghanistan-Culture-fb/pexels
Thanks For Reading!