Sep 24, 2024
बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है। दुनियाभर में बैंगन खूब पैदा भी किया जाता है और खाया भी जाता है।
Credit: facebook
शाकाहारी हों या मांसाहारी, बैंगन ऐसी सब्जी है जिसका स्वाद लगभग हर किसी ने एक ना एक बार जरूर लिया होगा।
Credit: facebook
बैंगन में आयरन औऱ फाइबर जैसे कई पौष्टिक तत्व होते हैं। कई लोग तो स्वाद के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बैंगन खाते हैं।
Credit: facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा बैंगन कौन सा देश खाता है। इसी देश में बैंगन की पैदावार भी सबसे ज्यादा होती है।
Credit: facebook
कई लोगों को लगेगा कि सबसे ज्यादा बैंगन भारत के लोग खाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
Credit: facebook
सबसे ज्यादा बैंगन खाने वाले देश में पहले पायदान पर है चीन। चीन के लोग खूब बैंगन खाते हैं।
Credit: facebook
बैंगन की खपत के मामले में चीन सबसे आगे है। चीन में बैंगन की खपत सबसे ज़्यादा है और वहां बैंगन की खपत दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता देश से तीन गुना ज़्यादा है।
Credit: facebook
चीन में बैंगन के भर्ते से लेकर सब्जी सहित कई तरह के व्यंजन बनाए और खाए जाते हैं।
Credit: facebook
अब आपको बता दें कि बैंगन खाने के मामले में भारत का नाम दूसरे स्थान पर है।
Credit: facebook
Thanks For Reading!