Apr 27, 2024
अवनि बागरोलावी नेक में डीप स्कूप पैटर्न के ब्लाउज हर साड़ी के साथ कमाल का लुक देते हैं। स्कूप नेक इन दिनों फैशन में भी है।
Credit: Instagram
चिकनकारी पैटर्न का ये पर्ल वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है।
Credit: Instagram
टिशू पैटर्न साड़ी संग कियारा ने सिंपल काला स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
गर्मियों के लिए कॉटन का ये डीप वी नेक स्टाइल का ब्लाउज खूब जचेगा। आप इस ब्लाउज को स्लीवलेस तो लंबी स्लीव्स पैटर्न में सिलवा सकती हैं।
Credit: Instagram
नए डिजाइन की ये कांचली पैटर्न में स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
विंटेज पैटर्न की साड़ी के साथ सिल्क जरी वर्क हॉल्टर का ब्लाउज बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
स्क्वैयर या स्वीटहार्ट नेक का ऐसा सीक्वेंस ब्लाउज भी अपने आप में कमाल का है।
Credit: Instagram
ब्रालेट पैटर्न का ये हॉल्टर नेक कंट्रास्ट ब्लाउज भी खूब फैशनेबल लग रहा है।
Credit: Instagram
वी नेक का ऐसा ब्लाउज भी बहुत स्टाइलिश लुक देता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स