Apr 03, 2025
नेपाल हमारा पड़ोसी देश है। यह छोटा सा खूबसूरत देश विविधताओं से भरा है।
Credit: Pexels
नेपाल के तीज त्योहार और खान-पान वहां की संस्कृति को और भी समृद्ध बनाते हैं।
Credit: Pexels
नेपाल में बहुसंख्यक आबादी हिंदू धर्म को मानने वाली है। हालांकि दूसरे धर्मों के लोग भी रहते हैं।
Credit: Pexels
नेपाल में मांसाहार खूब खाया जाता है। वहां के कई तीज त्योहारों में भी मांसाहार प्रसाद की तरह बनता है।
Credit: Pexels
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नेपाल में सालाना प्रति व्यक्ति 18 किलो मांस की खपत है।
Credit: Pexels
नेपाल के लोग मांसाहार में मटन, चिकन और पोर्क पसंद करते हैं। हालांकि नेपाल के निचले इलाकों में मछली भी खाई जाती है।
Credit: Pexels
नेपाल के लोगों का पसंदीदा नॉनवेज मटन है। मटन बकरे के मीट को कहते हैं।
Credit: Pexels
बकरे का मीट वहां के लोगों को स्वाद के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी देता है। मटन खाने वालों का मानना है कि इससे शरीर में भरपूर ताकत आती है।
Credit: Pexels
बता दें कि नेपा��� की सेना के आधिकारिक फूड मेन्यू में भी मटन शामिल होता है। वहां के बाजारों में भी आपको कई तरह के मटन मिल जाएंगे।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स