गले का सस्ता हार भी लगेगा लाखों वाला.. बस ऐसी नेकलाइन के ब्लाउज संग कर लें स्टाइल

Mar 10, 2024

अवनि बागरोला

हार संग कौन सा ब्लाउज पहने?

कई बार ब्लाउज की गलत नेकलाइन की वजह से आपकी हार या ज्वेलरी का लुक खराब हो जाता है। ऐसे में देखें किस हार के साथ कैसे गले का ब्लाउज पहने।

Credit: Instagram

चोकर सेट

एलिगेंट चोकर सेट के साथ स्क्वेयर नेक, स्वीटहार्ट नेक, वी नेक और ऑफ शोल्डर वाले ब्लाउज कमाल लगते हैं।

Credit: Instagram

झालर वाला नेकलेस

लेयर्ड झालर पैटर्न के नेकलेस के साथ स्कूप नेक, वी नेक, टर्टल नेक, बोट नेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

स्टेटमेंट नेकलेस

ऐसे स्टेटमेंट पीस के साथ गोल गला, वी नेक, क्रू नेक और स्ट्रैप लेस ब्लाउज जचेंगे।

Credit: Instagram

पेन्डेंट वाला नेकलेस

सिंपल पेन्डेंट वाले नेकलेस के साथ गोल स्कूप नेक, वी नेक और स्वीटाहार्ट नेकलाइन के ब्लाउज जमते हैं।

Credit: Instagram

वी शेप नेकलेस

ऐसे वी शेप की स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ आप हॉल्टर नेक, वी नेक, स्वीटहार्ट या बोट नेक ब्लाउज या ड्रेस पहने।

Credit: Instagram

लटकन वाला नेकलेस

ऐसे लटकन वाला नेकलेस स्वीटहार्ट नेक, वी नेक या स्क्वैयर नेक ब्लाउज के साथ अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

चोकर स्टाइल झालर नेकलेस

ऐसे नेकलेस के लुक में चार चांद लगाने के लिए आप स्क्वैयर नेक या स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

रानी हार

ऐसे हैवी रानी हार के साथ डीप वी नेक या डीप यू नेक ब्लाउज खिला खिला लुक देते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतना आता है मुकेश अंबानी के 27 मंजिला एंटीलिया का बिजली बिल, नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें