Mar 10, 2024
अवनि बागरोलाकई बार ब्लाउज की गलत नेकलाइन की वजह से आपकी हार या ज्वेलरी का लुक खराब हो जाता है। ऐसे में देखें किस हार के साथ कैसे गले का ब्लाउज पहने।
Credit: Instagram
एलिगेंट चोकर सेट के साथ स्क्वेयर नेक, स्वीटहार्ट नेक, वी नेक और ऑफ शोल्डर वाले ब्लाउज कमाल लगते हैं।
Credit: Instagram
लेयर्ड झालर पैटर्न के नेकलेस के साथ स्कूप नेक, वी नेक, टर्टल नेक, बोट नेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं।
Credit: Instagram
ऐसे स्टेटमेंट पीस के साथ गोल गला, वी नेक, क्रू नेक और स्ट्रैप लेस ब्लाउज जचेंगे।
Credit: Instagram
सिंपल पेन्डेंट वाले नेकलेस के साथ गोल स्कूप नेक, वी नेक और स्वीटाहार्ट नेकलाइन के ब्लाउज जमते हैं।
Credit: Instagram
ऐसे वी शेप की स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ आप हॉल्टर नेक, वी नेक, स्वीटहार्ट या बोट नेक ब्लाउज या ड्रेस पहने।
Credit: Instagram
ऐसे लटकन वाला नेकलेस स्वीटहार्ट नेक, वी नेक या स्क्वैयर नेक ब्लाउज के साथ अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
ऐसे नेकलेस के लुक में चार चांद लगाने के लिए आप स्क्वैयर नेक या स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
ऐसे हैवी रानी हार के साथ डीप वी नेक या डीप यू नेक ब्लाउज खिला खिला लुक देते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स