शो में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
Credit: Instagram
ससुराल वालों से कैसे हुई बात
कियारा ने शो में बताया कि कैसे उनकी शुरुआत में ससुराल वालों से बात शुरू हुई थी।
Credit: Instagram
सिद्धार्थ सास-ससुर को क्या कहते हैं
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पति सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने सास-ससुर को क्या कहकर पुकारते हैं।
Credit: Instagram
You may also like
बॉबी की पाकिस्तानी बीवी के शाहरुख भी हैं...
पाकिस्तान में उल्टे सीधे हैं दिनों के ना...
दिलचस्प किस्सा
कियारा ने खुलासा करते हुए बताया कि शादी के बाद वो अपने ससुराल में थीं और उन्होंने सिद्धार्त की मां को आंटी कहकर बुलाया, जिसपर सिड की मां ने कहा आंटी नहीं, अब मां।
Credit: Instagram
सिद्धार्थ की सास की ख्वाहिश
उन्होंने बताया कि जब मेरी मां ने उन्हें मां कहते हुए सुना, तो वह बोली, कि मैं भी मां कहलाना चाहती हूं। इसलिए मैंने सिड से कहा।
Credit: Instagram
सास-ससुर ऐसे बुलाते हैं सिड
कियारा ने कहा सिड उन्हें मां और पिताजी नहीं कहता। वह मदर इन लॉ और फादर इन लॉ कहता है।
Credit: Instagram
क्या सोचते हैं कियारा के पापा
कियारा ने बताया मेरे पिताजी वैसे भी सोचते हैं... वह ब्रो हैं। क्योंकि ऐसा लगता है यह 50 के दशक की बात है। लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि वे बहुत छोटे हैं।
Credit: Instagram
सिड-कियारा की शादी
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी की थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बॉबी की पाकिस्तानी बीवी के शाहरुख भी हैं दीवाने, अदाएं देख हर कोई लट्टू