Dec 8, 2023

राहुल गांधी नहीं खाते ये सफेद देसी चीज, जबकि पूरा यूपी है इसका दीवाना

Srishti Srishti

पर्सनल लाइफ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई सारे इंटरव्यू दिए थे, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी बताई थीं।

Credit: instagram

दही नहीं पसंद

एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने अपनी पसंद और नापसंग का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें कटहल, मटर और दही बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

Credit: instagram

मानवाधिकार दिवस 2024

​तेलंगाना का खाना​

इसके राहुल गांधी को तेलंगाना राज्य का खाना भी पसंद नहीं है, क्योंकि इस राज्य के खाने में काफी मिर्ची होती है।

Credit: instagram

राहुल की डाइट

बता दें कि राहुल अपने डाइट को लेकर काफी ज्यादा स्ट्रीक्ट रहते हैं। वो स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का ध्यान भी रखते हैं।

Credit: instagram

आइसक्रीम है पसंद

राहुल गांधी मीठे को तो हाथ भी नहीं लगाते हैं, लेकिन उन्हें आइसक्रीम इतना पसंद है कि वो 2-2 एक बार आइसक्रीम खा जाते हैं।

Credit: instagram

​बटर चिकन के शौकीन​

इसके अलावा राहुल को नॉनवेज में सीफूड, बटर चिकन और मटन काफी ज्यादा पसंद है।

Credit: instagram

चावल से परहेज

खुद को फिट रखने के लिए राहुल कार्बोहाइड्रेट खाने से परहेज करते हैं। यही कारण है कि वो चावल से ज्यादा रोटी खाते हैं।

Credit: instagram

कॉफी या चाय?

सुबह के वक्त राहुल को कॉफी पीना ही पसंद है। चाय का सेवन को केवल शाम के वक्त ही करते हैं।

Credit: instagram

​फेवरेट डिश ​

राहुल के फेवरेट डिश की बात करें तो इस लिस्ट में ऑमलेट, सीक कबाब, चिकन टिक्का का नाम शामिल है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सास-ससुर को कैसे बुलाते हैं सिद्धार्थ, नाम जान कहेंगे कियारा के पेरेंट्स को मिला कूल दामाद

Find out More